Skip to content

Dil ko Chune Wale Quotes in Hindi Best Heart Touching Quotes

Dil ko Chune Wale Quotes in Hindi दिल को छु जाने वाले कोट्स हिंदी भाषा में

Here are Best Dil ko Chune Wale Quotes in Hindi Language. These Quotes are heart touching and inspire you and others. So please read Dil ko Chune Wale Quotes in Hindi दिल को छु जाने वाले कोट्स हिंदी भाषा में.

Dil ko Chune Wale Quotes in Hindi

संभव और असंभव के बिच की दूरी,
व्यक्ति के निश्चय पर निर्भर करती है.

BEST

वक़्त दिखाई नही देता है पर,
दिखा बहुत कुछ जाता है।

BEST

जो मिल गया उसे तक़दीर का लिखा कहिये
जो खो गया उसे क़िस्मत का फ़ैसला कहिये.!!

उन्होंने हमें आजमाकर देख लिया,
इक धोखा हमने भी खा कर देख लिया.
क्या हुआ हम हुए जो उदास,
उन्होंने तो अपना दिल बहला के देख लिया

अपने शब्द प्रयोग पे ध्यान दीजिये क्यूंकि
लड़ी और तलवार से सिर्फ हड्डिया टूटती है
परंतु शब्दों के प्रहार से अक्सर रिश्ते टूटते है.

ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम,
शहर में भीड़ इतनी भी न थी..
पर रोक दी तलाश हमने,
क्योंकि वो खोये नहीं थे, बदल गये थे

सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ
वो जिंदगी ही क्या जो छाँवछाँव चली।

दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई

दूसरों को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो,
जितनी जल्दी आप उपरवाले से
अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो.

तू तो हँस हँसकर जी रही है,
जुदा होकर भी….कैसे जी पाया होगा वो,
जिसने तेरे सिवा जिन्दगी कभी सोची ही नहीं

Dil ko Chune Wale Shayari

दोस्ती किस से न थी किस से मुझे प्यार न था
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था

भर आई मेरी आंखें जब उस्का नाम आया
इश्क़ नाकाम सही फ़िर भी बहुत काम आया
हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुज़ारी रातें
जब तक आंसु ना बहे दिल को ना आराम आया

मदद करने के लिए सिर्फ धन की जरुरत ही नहीं होती है,
उसके लिए एक अच्छे मन की जरुरत होती है.

वो हर बार अगर रूप बदल कर न आया होता,
धोका मैने न उस शख्स से यूँ खाया होता,
रहता अगर याद कर तुझे लौट के आती ही नहीं,
ज़िन्दगी फिर मैने तुझे यु न गवाया होता

भगवान कहते हैं उदास मत होना
कयोकि में तुम्हारे साथ हू सामने नहीं पर

चलो यूँ ही सही हम बेवफ़ा हैं,
मगर ये तो बताएँ आप क्या हैं.

जाने मेरी आँखों से कितने आँसू बह गए
इंसानों की भीड़ में देखो तनहा रह गए
करते थे जो कभी अपनी वफ़ा की बातें
आज वही सनम मुझे बेवफ़ा कह गए.

आसपास हू पलकों को बंद कर दिल से याद करना
मैं और कोई नहीं तेरा आत्मविश्वास हू.

इक धोखा हमने भी खा कर देख लिया,
क्या हुआ हम हुए जो उदास,
उन्होंने तो अपना दिल बहला के देख लिया।

Dil ko Chune Wale Line

लोग कहते हैं कि सिर्फ नफ़रत में दर्द होता है,
कभी गौर करो तो प्यार भी रुलाता है,
झूठे प्यार का दिलासा भी मिलता है जिन्दगी में,
और कभी कभी प्यार का एहसास भी रुलाता है।

दौड़ने दो खुले मैदानों में नन्हे कदमों को साहब
ज़िन्दगी बहुत भगाती है बचपन गुजर जाने के बाद

इश्क ऐसा था कि उनको बता ना सके,
चोट थी दिल पे जो दिखा ना सके,
नहीं चाहते थे हम उनसे दूर होना,
लेकिन दूरी इतनी थी कि हम मिटा ना सके ।

सबंधो को निभाने के लिए समय निकालिये वरना
जब आपके पास समय होगा तब तक सबंध ही न बचे.

रब से आपकी खुशीयां मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं ।

छोटा बनकर रहेँगे तो मिलेगी हर बड़ी रहमत…!!
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार देती है….!!

Dil ko Chune Wale Status

जानने की कोशिश की थी तुमको,
तुमने कभी मुझ पर ध्यान ना दिया,
औरों पर तुम्हे गहरा विश्वास था,
जिसने अपना समझा उस पर विश्वास ना किया।

रातों को नींद आना आसान बात नहीं है,
उसके लिए पूरा दिन ईमानदार रहना पड़ता है.

मुझे समझना है तो बस अपना समझ लेना,
क्योंकि हम अपनों का साथ,
खुद से ज़्यादा निभाते है ।

मेरे अपने कहीं कम न हो जाएँ…!!
इस डर से मुसीबत में किसी को आजमाता नहीं…!!

सच जान लो अलग होने से पहले,
सुन लो मेरी भी अपनी सुनने से पहले,
सोच लेना मुझे भुलने से पहले,
रोई हैं बहुत ये आंखे मुस्कुराने से पहले ।

“नीचे गिरे सूखे पत्तों पर अदब से चलना ज़रा
कभी कड़ी धूप में तुमने इनसे ही पनाह माँगी थी।”

जो कहते थे तुझसे बिछड़ने के बाद,
वीरान हो जाएगी ज़िन्दगी,
आज पूरे शहर में उन्हीं का घर सबसे रोशन मिला।

लगातार हो रही असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए,
कभी कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल देती है.

दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया,
मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया,
दिल के सौदागरों से दिल-लगी कर बैठे,
शायद इसीलिए मेरा प्यार इक अल्फाज बनकर रह गया।

जो लोग समय पर पसीना नहीं बहाते..
वो लोग बाद में आंसू बहाते हैं..!

Dil ko Chune Wale Message

हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे,
Ham वो नही जो तुझसे नाता तोड़ देंगे,
हम वो हैं जो तुम्हारी साँसे रुकी तो,
अपनी साँसे छोड़ देंगे।

हम ख़ुशी के विषय में सोचेंगे तो हम खुश रहेंगे,
हम दुःख के विषय में सोचेंगे तो हम दुखी रहेंगे.

तेरी याद आई ती थोड़ा उदास हो जाऊंगा,
जिन्दगी से फिर एक बार निराश ही जाऊंगा,
कभी सोचा भी ना था ऐसा भी होगा,
तेरी खुशी के लिए मै खुद रो जाऊँगा ।

मेरी जेब मे जरा सा छेद क्या हो गया !!!
सिक्कों से ज़्यादा तो संबंध सरक गये”

उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं,
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी।

एक हसीन पल की ज़रूरत है हमें..
बीते हुए कल की ज़रूरत है हमें..
सारा ज़माना रूठ गया हम से..
जो कभी ना रूठे,
ऐसे दोस्त की ज़रूरत है

फिर कोई ज़ख्म मिलेगा तैयार रह ऐ दिल,
कुछ लोग फिर पेश आ रहे हैं बहुत प्यार से..

जब दर्द और कड़वी बोली,
दोनों मीठी लगने लगे,
तब समाज लीजिये की जीना आ गया.

मेरे जान को मेरी दो ही बात बहुत पसंद है,
प्यार की झप्पी और Lips पर पप्पी।

अच्छी किताबें और अच्छा दिल हर कोई नहीं पढ़ सकता

Dil ko Chune Wale New Quotes

अगर आप हर ख़ुशी पर ईश्वर को धन्यवाद नहीं कहते,
तो हर दुःख पर तोहमत क्यूँ देते हैं ?

मेरे दिल में ज्यादा देर तक रुकता नहीं कोई..
लोग कहते हैं मेरे दिल में साया है तेरा।

जिंदगी आपको हमेशा एक नया मौका देती है,
सरल शब्दों में उसे ” कल ” कहते है.

अच्छे लोगो को भगवान परेशान करता है मगर साथ कभी नहीं छोड़ता,
बुरे लोगो को भगवान बहुत कुछ देता है मगर साथ नहीं देता.

बिखरे अरमान , भीगी पलकें और ये तन्हाई,
कहूँ कैसे कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं।

ऊंची इमारतों में छुप गया मकान मेरा
कुछ लोग मेरे नसीब का सूरज भी ले गये

चलो यूँ ही सही हम बेवफ़ा हैं,
मगर ये तो बताएँ आप क्या हैं।

हो सके तो जीवन में दो काम कभी भी मत करना,
एक जूठे इंसान से प्रेम और सच्चे इंसान से गेम.

हमे कहां मालुम था इश्क होता क्या है,
बस एक तुम मिले और जिन्दगी मुहब्बत बन गई।

पूरी दुनिया, नफरतों में जत रही है,
फिर भी ना जाने कैसे ठंड तग रही है

मीठे ?झूठ?से लाख गुना…. बेहतर कड़वा ?”सच”

सुनो जानू,
वह जो लाखों में एक होता है ना,
मेरे लिए आप वही हो।

क्रोध एक ऐसा तेजाब है जो जिस चीज़ पे डाला जाता है उससे,
ज्यादा उस पात्र को नुकसान पहुंचाता है जिसमे वो रखा है.

गुस्सा इतना के मैसेज ना करना और प्यार इतना,
की बार बार देखना उनका मैसेज आया के नहीं।

Dil ko Chune Wali Baat

टुकड़े पड़े थे राह में किसी हसीना की तस्वीर के,
लगता है कोई दीवाना आज समझदार हो गया ।

न जाने क्या बात है तुझमें,
जो तुझसे बात करते ही सारे दर्द दूर हो जाता है।

error: Content is protected !!