Skip to content

Navratri 2022 Status in Hindi

Navratri 2022 Status in Hindi, Navratri Status in Hindi, Best Navratri Status 2022 in Hindi.

Navratri 2022 Status in Hindi

नवरात्रि के शुभ दिनों की आप को और आपके पुरे
परिवार को नवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाये
माता रानी का आशीर्वाद हमेसा आप पर बना रहे।
जय माता दी।


लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती का साथ हो.
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….
!! हैप्पी नवरात्री !!


शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं ,
जो भी दर पर आते है .. शरण में लिए जाते हैं।
जय माता दी


मुबारक हो सबको नवरात्रि का पर्व,
माता करेंगी सभी के जीवन मे हर्ष


Navratri Status in Hindi

लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,

अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,

मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |ॐ शुभ नवरात्रि ॐ


नव दीप जलें, नव फूल खिलें,
रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले ,
इस नवरात्री आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है
शुभ नवरात्रि


जाओ सभी, की आज जगरात्रि हैं,
माँ सुनेंगी हर पुकार, की आज नवरात्रि हैं


Navratri 2021 Status for Whatsapp

कभी ना हो दुखों का सामना …
पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले।
नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।


जगत पालनहार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति का आधार है माँ
सबकी रक्षा की अवतार है माँ


माँ दुर्गा के नौ रूपों के नाम

देवी के कदम आपके घर में आएं
आप खुशहाली से नहाएं
परेशानिया आपसे आँखे चुराएं
नवरात्रि की आपको शुभ कामनाएं
@जय माता दी


Navratri Quotes in Hindi

माँ की ज्योति से नूर मिलता है
सब के दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है
@शुभ नवरात्रि


जीवन को दोराहों से निकलने वाली
सबकी बिगड़ी बनाने वाली, जय हो माँ शेरावाली।


माँ की भक्ति का एक रूप है गरबा,
आनंद की प्रस्तुति का स्वरुप है गरबा;
प्यार बांटने का तरीका है गरबा,
ईश्वर की वंदना है गरबा।
हैप्पी नवरात्री



Navratri Status In Hindi


श्रद्धा भाव कभी कम ना करना
दुःख में हँसना गम ना करना
घट-घट की माँ जानन हारी
हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी
शुभ नवरात्री


नवरात्रि में व्रत(उपवास) कैसे रखें और इसमें क्या खाए


सारी रात माँ के गुण गायें
माँ का ही नाम जपें
माँ में ही खो जाएँ
शुभ नवरात्रि


रोशनी माँ तेरे प्यार की पल पल महसूस करूं,
तुझसे है आस मेरी माँ, तभी तो करम करके धीरज धरूं


Navratri SMS in Hindi


मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
शुभ नवरात्री


हे माँ..! तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना


माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो।
इस पावन नवरात्रि पे हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है।


Jai Maa Kali Status in Hindi

माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो l
जय माता दी l


मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किये है माँ,
और लोग समझते है कि, बंदा बहुत किस्मत वाला हैं


माताजी (नवरात्रि स्पेशल) की सभी आरती का संग्रह


माँ की आराधना का ये पर्व है,
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है
नवरात्रि की शुभकामनाएं


Navratri Message in Hindi
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई…
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई…
होगी अब मन की हर मुराद पूरी…
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई|
|| नवरात्रि की शुभकामनाएँ ||


कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार!


पग पग में फूल खिले
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है नवरात्रि की शुभकामना
जय माता दी



Navratri Status In Hindi


सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस माता के चरण में
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल
जय माता दी


हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊ
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
शुभ नवरात्री


माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें


Happy Navratri wshess


जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी ।
। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें |


लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार,
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार ।
। जय माता दी ।


जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ!
हमारी भक्ति के आधार है माँ,
हम सब की रक्षा की अवतार है माँ…
!! जय माता दी !!


Navratri Quotes in Hindi
क्या है पापी क्या है घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते…
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी है जाते..
|| जय माँ वैष्णवी की शुभ नवरात्रि ||


माँ की अराधना का ये पर्व है
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है
नवरात्रि की शुभकामनाएं


हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई
जय माता दी


Navratri Attitude Status in Hindi


सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान!
मैया है मेरी शेरोंवाली,
शान है माँ की बड़ी निराली….
दुर्गा माँ के आशीर्वाद में
असर बहुत है…!!! हैप्पी नवरात्री!


देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुश्नाली से नहाये….
परेशानिया आपसे आँखें चुराए,
नवरात्रि की आपको शुभकामनायें


सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें


Best Hindi Status of Navratri

शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं
जो भी दर पर आते है शरण में लिए जाते हैं
जय माता दी


चाँद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलो की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार


सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
हम है उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
शुभ नवरात्रि


Happy Navratri Slogan In Hindi

माँ भरती झोली खाली
माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली
माँ विपदा मिटाने वाली
माँ के सभी भक्तो को
नवरात्रि की शुभकामनाएं


नव दीप जले;
नव फूल खिले;
नित नयी बहार मिले;
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले.
हैप्पी नवरात्रि!


सारी रात माँ के गुण गायें
माँ का ही नाम जपें
माँ में ही खो जाएँ
शुभ नवरात्रि


Navratri Ki Shubhkamnaye In Hindi Font

माँ कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलो को मर्म मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार
कुछ न कुछ जरुर मिलता है
शुभ नवरात्रि


माँ की आराधना का यह पर्व है
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ नवरात्रि


दूर की सुनती है
माँ पास की सुनती है
माँ तो आखिर माँ है
माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं।
हैप्पी नवरात्रि


इसे भी पढ़े :


नवरात्रि पर माता के हिंदी भजन
माँ दुर्गा के नौ रूपों के नाम


हो जाओ तैयार माँ अम्बे आने वाली है
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली है
तन मन और जीवन हो जायेगा पावन
माँ Ke कदमो की आहट से गूँज उठेगा आंगन


प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्रा उत्सव इस साल हो


नवरात्रि स्टेटस हिंदी

लाल रंग से सजा है मेरी माँ का दरबार,
खुशियों के डाले डेरा आपके आंगन हर बार,
हो मुबारक आपको नवरात्रि का त्योंहार ।


प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्रा उत्सव इस साल हो


हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं, चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..♡♥️♡❣


देवी के कदम आपके घर में आयें. आप खुशहाली से नहायें,
परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ, मंगल नवरात्रे हो हमेशा आपके…


सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप एवं आपके पूरे परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।


बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही चिंतन का, क्योंकि दामन थाम कर मेरी माँ ने मुझे अपना माना है।


सारा जहाँ है जिसकी शरण में,

नमन है उस माता के चरण में,

बने उस माता के चरणो की धूल,

आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।

जय माता दी


बिन बुलाए भी जहां जाने को मन चाहता है, वो चौखट ही है तेरी माँ जहां हर बंदा सुकून पाता है।


हे माता आपकी चौखट पर आस लेके आये हैं।
सदा रखना अपना हाथ हमारे माथे पे,
ताकि कोई दुःख दर्द पास न आये।
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये।


हमको था इन्तेजार वो घडी आ गयी
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी
Happy Navratri


माँ दुर्गा के कदम आपके घर में आएं,
सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं,
मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं,
नवरात्री की आपको हार्दिक शुभकामनाएं.


माँ की ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मर्म मिलता है
जो भी जाता है, माँ के द्वार
उसे सुकून जरूर मिलता है
शुभ नवरात्रि


माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार, जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार, ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार, तीन लोक में होती है माता की जयकार। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।।..♡♥️♡❣


जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है माँ..!


नव दीप जले, नव फूल खिले, नित नयी बहार मिले, नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले।


हैप्पी नवरात्रि स्टेटस

ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।जय माता दी। शुभ नवरात्रि


देवी के कदम आपके घर में आयें. परेशानिया आपकी आँखें चुराएँ, माँ इस नवरात्रिे आपके सभी ग़म को खुशियों में बदल जाये।


बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें।
जय माता दी।


हमको था इन्तेजार वो घडी आ गयी
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी
Happy Navratri


हे माता आपकी चौखट पर आस लेके आये हैं।
सदा रखना अपना हाथ हमारे माथे पे,
ताकि कोई दुःख दर्द पास न आये।
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये।


जब भी मैं बुरे समय से घबराता हूँ, मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती हैं, रुक जा मैं अभी आती हूँ।


आपके घर में माँ शक्ति का वास हो
आपके हर संकट का नाश हो
आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो
जय माता दी
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये


कभी ना हो दुःख का सामना
पग पग पर माँ का आशीर्वाद मिले
|नवरात्रि की शुभकामनाये


माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,भक्ति
का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं.
नवरात्रि की शुभकामनायें।


शेर पर सवार होकर
खुशियों का वरदान लेकर
हर घर में विराजी अंबे माँ
हम सबकी जगदंबे माँ।
शुभ नवरात्रि


माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार, जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार, ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार, तीन लोक में होती है माता की जयकार। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।।..♡♥️♡❣


इस नवरात्रि मां दुर्गा आपको सुख समृद्धि वैभव और ख्याति प्रदान करें। जय माता दी। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।


कैसे कहूँ की जी नहीं सकता माँ तेरी कृपा बिना, मेरा जीवन जीवन नहीं माँ तेरी श्रद्धा बिना।


बेस्ट नवरात्री स्टेटस

पग पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है नवरात्री की शुभकामना।
जय माता दी


माता तेरे चरणों मे,भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो,कभी फूल चढ़ाते हैं
माँ जब भी तुझको पुकारा है
बिन मांगे सब पाया है


आपके घर में माँ शक्ति का वास हो
आपके हर संकट का नाश हो
आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो
जय माता दी
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये


रूठी है तो मना लेंगे, पास अपने उसे बुला लेंगे, वो दिल की भोली है मैया, दिल की आवाज से उसे बुला लेंगे।


सारी रात माँ के गन गाये
माँ का ही नाम जपें और माँ में ही खो जाए
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये


ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया, जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने, दिल खोल कर दिया… जय शेरोंवाली माँ


मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे,मां भवानी,
मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी,माता रानी
मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें.
नवरात्रि की शुभकामना।


बाजरे की रोटी आम का अचार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चंदा की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सबको नवरात्रि का त्योंहार।
शुभ नवरात्रि


माँ तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा, 70-80 लाख की Audi Car होगी, और Front शीशे पे माँ दुर्गा का नाम होगा । जय माता दी…..♡♥️♡❣


क्या पापी, क्या घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी जाते हैं..!


कितना भी लिखो इसके लिये कम है, सचहै ये कि ” माँ ” तू है, तो हम है..शुभ नवरात्रि


सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!
शुभ नवरात्रि


नवरात्रि स्टेटस इन हिंदी

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार,
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार।
जय माता दी


दूर की सुनती हैं माँ
पास की सुनती हैं
माँ तो आखिर माँ हैं
माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये


ए माँ मेरी गुनाहों को
मेरे मैं कुबूल करता हूँ
मोक्ष दे दे मेरी माँ
बस यही आशा रखता हूँ


जीवन को दोराहों से निकलने वाली
सबकी बिगड़ी बनाने वाली, जय हो माँ शेरावाली।


माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार,
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार,
ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार,
तीन लोक में होती है माता की जयकार।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।।


चाँद की चाँदनी, बसंत की बहार
फूलों की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योंहार
सदा खुश रहें आप और आपका परिवार।
हैप्पी नवरात्रि


1..2..3..4.. माता जी की जे जेकर, इस नवरात्रिि आपकी हर मनोकामना माता रानी पूरी करे…. जय माता दी…!! हैप्पी नवरात्रिि 2022..♡♥️♡❣


लक्ष्मी जी का हाँथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो..
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो..


सुबह सुबह लो मां का नाम,
पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम!
शुभ नवरात्रि


देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,
आप ख़ुशी से नहायें, परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें,
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। शुभ नवरात्रि.


सजा दरवार हैं और एक ज्योति जगमगाई हैं
नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का
नसीब जागेगा जागरण में आने वालो का
वो देखो मंदिर में मेरी माँ मुस्कराई हैं
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये


आया हैं माँ दुर्गा का त्यौहार
माँ दुर्गा आप और आपके परिवार पर सदा
अपनी कृपा बनाये रखे यही दुआ हैं हमारी
नवरात्री के पवन पर्व की हार्दिक शुभकामनाये


सारा जहान है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
हम है उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाए श्रध्दा के फूल


कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको अपार यही है माँ दुर्गा
से पुकार. नवरात्रि की शुभकामना।


शेर पर सवार होकर
खुशियों का वरदान लेकर हर घर में विराजी अंबे माँ
हम सबकी जगदंबे माँ।
शुभ नवरात्रि


हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं। तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।..♡♥️♡❣


माँ व्रत रखने से ज्यादा
आशीष दे देंगी
शुभ नवरात्री


जननी है वो तो वो ही काली,
दर पर उसके ना रहता,
किसी का दामन खाली!
शुभ नवरात्रि


हर पल ख़ुशी कदम चूमे
नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमे
हो न कभी आपका दुःख से सामना
यही है आपको नवरात्री की शुभकामना.


मैया है मेरी शेरोवाली
शान है माँ की बड़ी निराली
सच्चा है माँ का दरबार
मैया का जवाब नहीं
ऊँचे पर्वत भवन निराला
भवन मैं देखो सिंह विशाला
साँचा हैं मैया का दरबार
मैया का जवाब नहीं
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।


शेरो वाली मैया के दरबार में दुःख दर्द मिट जाते है
जो भी दर पर आते है माँ के शरण में लिए जाते है


माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं,माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं
माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं, माँ तेरी आराधना में
शांति हैं,नवरात्रि की शुभकामना।


किसी और से अब हम क्या प्यार करेंगे
माता रानी हमने तो सारा प्यार आप पर ही
लूटा दिया। जय माता दी।

मेरे लिए मेरी माता रानी ही सब कुछ है
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ
में इसीलिए मेरी अम्बे माँ की भक्ति के
नशे में चूर रहता हूँ।
जय माता दी।

शुभ नवरात्रि स्टेटस

इस नवरात्री पर माँ दुर्गा आपकी हर मनोकामना पूरी करे
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये Happy Navratri

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की
विनती,आपकी हर मनोकामना हो पूरी.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।

खुशियों और आपका जन्म-जन्म का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हँसी की ही बात हो
जीवन में कोई मुसीबत आए भी तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है, हे माँ दुर्गे ! एक तेरा ही दर है जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला…..♡♥️♡❣

जगत पालन हार हैं माँ,
मुक्ति का धाम हैं माँ
हमारी भक्ति का आधार हैं माँ,
हम सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ

जब जब याद किया तुझे ए माँ
तूने आँचल में अपने आसरा दिया।
कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया।

माँ की ज्योति से नूर मिलता है,
सब के दिलो को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है माँ के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है ।
शुभ नवरात्री

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी ।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें

बेशक पहन लो महंगे कपड़े और जेवर
पर कहा से लाओगे माता रानी के भक्तो वाले तेवर
Jai Mata Di

हे माँ,तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना.

नवरात्रों के आगमन की तैयारी
राम-सीता के मिलन की तैयारी
असत्य पर सत्य की जीत की तैयारी
हो सबको आज इन पवित्र त्यौहारों की बधाई।
नवरात्रि की शुभकामनाएं

माता तेरे चरणों मे, भेंट हम चढ़ाते हैं, कभी नारियल तो, कभी फूल चढ़ाते हैं, और झोलियाँ भर भर के, तेरे दर से लाते हैं। ..♡♥️♡❣

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।
शुभ नवरात्री

इन नवरात्रों में
उपवास अन्न का ही नहीं
बल्कि बुरे विचारों का भी करें ….
सरल बनो स्मार्ट नहीं,
क्यूँकि हमें ईश्वर ने बनाया है
सैमसंग या ऐप्पल ने नहीं ॥

“माँ” की “आराधना” का ये “पर्व” है,
माँ की “9 रूपों की भक्ति” का ये पर्व है, बिगड़े काम बनानेका ये पर्व है,
“भक्ति” का “दियादिलमें_जलाने” का पर्व है…नवरात्रि…शुभ नवरात्रि..!

॥ॐ श्री दुर्गे नमः॥

जयकारा शेरावाली दा ।
बोल साँचे दरबार की जय॥
आप सभी को नवरात्री की बहुत बहुत बधाई हो॥
माँ दुर्गा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे॥

आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको,
कि ख़ुशी भी आपके मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं ।
आपको और आपके परिवार को दशहरा की बहुत-बहुत शुभ-कामनायें.

ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है
माता रानी का जयकारा लगा के तो देखो
बड़ा अच्छा लगता है

माँ को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार,
कितना सुंदर सजा है देखों माँ कर दरबार,
जन-जन का मन अब तो हर्षित है
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आये आपके द्वार।
नवरात्रि की शुभ कामनाएं.

जब से तेरे दर पे आया, माँ तुमने मेरे भाग्य को फेरा
चाहे तू अपना मान ना मान, पर मैं तेरा हूँ तेरा।
जय माता दी
शुभ नवरात्रि

नवरात्रि स्पेशल स्टेटस डाउनलोड

कुमकुम भरे कदमों से आए। माँ दुर्गा आपके द्वार सुख संपत्ति मिले, आपको अपार मेरी ओर से नवरात्रि की, शुभ कामनाएँ करें स्वीकार !..♡♥️♡❣

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!
शुभ नवरात्रि

दुर्गा माता का है आया त्योहार
खुश रहे सदा आपका परिवार
माँ दुर्गा का वैभव बरसे आप पर
फूले फले सदा आपका परिवार 
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ

दशहरे की आपको,पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।
दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है।
आप भी हर पथ पर विजयी हों, यही भगवान से हमारी मंगल कामना है।

आप सभी को रामनवमी एवं दशहरा के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ!
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आप व आपका परिवार सदैव सुख समृद्ध खुशहाल रहे!

हे मां भगवती भटक जाऊं कभी सही राह से तो मुझे रास्ता दिखा देना
इस दुनिया मेरे जो भी हैं बिगड़े काम बना देना
नवरात्रि की शुभकामनाएं

Saara जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस माँ के चरण में, Hum है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर MAA को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि

माँ की ज्योति से नूर मिलता है, सब के दिलो
को सुरूर मिलता है,जो भी जाता है माँ के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है. नवरात्री की
हार्दिक शुभकामनायें।

माँ दुर्गा हमें सर्वश्रेष्ठ बनने का
साहस-इच्छा-धैर्य प्रदान करें
और उनकी असीम कृपा हम पर बनी रहे।
आपको और आपके परिवार को नवरात्रि की शुभकामनाएं

जब जब याद किया तुझे ए माँ तूने आँचल में अपने आसरा दिया। कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया।..♡♥️♡❣

पहले माँ की पूजा, उसके बाद कोई काम दूजा,
आए हैं शुभ दिन मेरी माँ के, माँ ने मेरी हर मनोकामना पूरी की हैं..!

जगत पालन हार हैं माँ,
मुक्ति का धाम हैं माँ
हमारी भक्ति का आधार हैं माँ,
हम सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ

हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी.

माँ दुर्गा से विनती है कि
आपके जीवन में सुख, समृद्धि, धन, यश प्रदान करें।
और आपके जीवन को सुंदर और सुखमय बनाए।
नवरात्रि की शुभकामनाएं

ए माँ मेरी गुनाहों को, मेरे मैं कुबूल करता हूँ, मोक्ष दे दे मेरी माँ, बस यही आशा रखता हूँ।..♡♥️♡❣

जब जब याद किया तुझे ए माँ
तूने आँचल में अपने आसरा दिया।
कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया।

किस्से कहानी,बन जाएंगे हम भी कभी
रहमत है तेरी माँ,पास होती है तू
तो जीने में जुनून आता है

घरों मे माँ दुर्गा का वास हो,
दुखों और संकटों का नाश हो,
मेरा माँ पर विश्वास हो हर जगह
सुख-शांति का वास हो.

मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी,
माथे पर माँ के नाम का तिलक लगाकर चला करो,
यही पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी।

श्रद्धा भाव कभी कम ना करना, दुःख में हँसना गम ना करना, घट – घट की माँ जानन हारी, हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी।..♡♥️♡❣

सुबह सुबह लो मां का नाम,
पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम!
शुभ नवरात्रि

माता सबको दुलारती
कष्टों से उबारती
सब करते हैं उसकी आरती
जय माता रानी की।
नवरात्र की ढेरों शुभकामनाएं!

मैया तेरा नाम लेकर ही होती है
मेरी सुबह और शाम है जब तक ना
लिखलु तेरा नाम मैया रुक जाता है
मेरा सारा काम है मैया, जय माता दी।

नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं,माँ के चरणों
में विश्वास रखते हैं, माँ कर देंगी पूरी सारी
मनोकामना,माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं.

जननी है वो तो वो ही काली,
दर पर उसके ना रहता,
किसी का दामन खाली!
शुभ नवरात्रि

मिलते हैं हज़ारों से, पर एक है जो, हमेशा याद आता है, वो चौखट ही है तेरी माँ, जहां यह बंदा सुकून पाता है। ..♡♥️♡❣

Happy Navratri

बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही चिंतन का
दामन थामा है क्योंकि माँ ने मेरी
मुझे अपना माना है..! जय माता दी

माँ दुर्गा आपके हर सपने को पूरा करे
आपकी रक्षा करे, आप के ऊपर उनका प्यार ऊपर बरसे।
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

सच्चा है मां का दरबार,
मैया सब पर दया करती हैं समान!
मैया है मेरी शेरों वाली,
शान है मां की बड़ी निराली….
दुर्गा मां के आशीर्वाद में
असर बहुत है…!!!
हैप्पी नवरात्रि

माता रानी वरदान ये देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
बस यही आशीर्वाद देना हमें…
शुभ नवरात्रि

जिनके मन में माता रानी का नाम हैं,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम हैं,उनके
चरणो में जिसने जीवन वार दिया,संसार
में उसका कल्याण हैं।

जिसने सच्चे मन से.. जय माता की बोल दिया… समझो माता रानी ने उसके लिए, कुबेर का खजाना खोल दिया….♡♥️♡❣

के आये हैं।
सदा रखना अपना हाथ हमारे माथे पे,
ताकि कोई दुःख दर्द पास न आये।
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये।

मैं मैं ना रहा तू तू ना रहा सब अपने हो
गए माँ की नज़रों में जो देखा सब सपने
सच हो गए.नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

दिल मेरा झूमे माता के दरबार में, मैं तो हुई दीवानी माता के प्यार में, अब मुझको नहीं टेंशन कल होगा क्या, क्योंकि हर पल बरसे मुझ पर माँ की दया।..♡♥️♡❣

आपके घर में माँ शक्ति का वास हो
आपके हर संकट का नाश हो
आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो
जय माता दी
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

मेरे दिल मे आज क्या है माँ कहो तो
मैं सुना दूँ माँ तुझे देखता रहूं मैं,तेरी
सेवा में जीवन बिता दूं आते जाते जो
मिलता है अपना लगता है.

जमीन ने आसमान से कहा है, सूरज ने जहाँ से कहा, चाँद ने रात से कहा और मैंने आपसे कहा-हैप्पी नवरात्रि।..♡♥️♡❣

हे माँ हम आपसे प्यार करते हैं
आपने हमें बहुत कुछ दिया हैं, इसके लिए आपका धन्यवाद्
आपने हमारी रक्षा की, इसके लिए धन्यवाद्
आपने हमें आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया, इसके लिए धन्यवाद्
जय माता दी |

यह नवरात्रि आपके जीवन को उज्ज्वल करे
आनंद, धन और अच्छे स्वास्थ्य के साथ।
आपको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

इस नवरात्री पर माँ दुर्गा आपकी हर मनोकामना पूरी करे
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

ज़िन्दगी का क्या हैं, हँसते खेलते गुजर जायेगी,
जयकारा लगाते रहो, माँ ने चाहा तो मोक्ष यह
रूह पा जाएगी। नवरात्री की शुभकामना।

माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं,
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं.
नवरात्रि की शुभकामनाएं।

मेरी शेरो वाली माता तुम्हारा सिर
पे हाथ होने से मेरे सारे काज साकार
होते है जहाँ भी देखता हु मेरी माता को
मुझे तो बस आपके ही दीदार होते है.

मां भरती झोली खाली,मां अम्बे वैष्णो वाली
मां संकट हरने वाली,मां विपदा मिटाने वाली.

मुझे फर्क नहीं पड़ता दुनिया के मेले में
हूँ माँ का दीवाना रह लेता अकेले में.

सच्चा है माँ का दरबार मैया सब पर दया करती
समान,मैया है मेरी शेरोंवाली, शान है माँ की बड़ी
निराली दुर्गा माँ के आशीर्वाद में असर बहुत है.

माँ तेरे दरबार में आया हूँ,
मेरे गुनाहों को माफ़ कर देना,
इस तेरे भक्त से बहुत भूल हुई है
ईमानदारी के रास्तें पर चलू
ऐसे मेरे दिल को साफ़ कर देना.

माँ दुर्गा मेरे हृदय से अंधकार मिटा दो,
थक चूका हूँ जिन्दगी से अब अपनी
चरणों में जगह दो.

माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं, भक्तों के मन
को पहचान लेती हैं, माँ इस दुनिया के कण-कण
में है माँ सबके कर्मों का फल देती हैं।

पापियों के पाप को करती है नाश,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
माँ के दरबार में बड़ा चैन मिलता हैं
इसलिए सभी माँ के दरबार जाते हैं.

मैं तो पत्थर हूँ, मेरी माता शिल्पकार हैं मेरी,
हर तारीफ़ के वो ही असली हक़दार हैं..।।

माता तेरी दी हुई ज़िन्दगी है तू जैसे मर्ज़ी रख
हमें पर यु नाराज़ मत हो हमसे तुझे देखने
का तो हक़ दे हमें। जय माता दी।

माँ तुम्हारी आन रखना मेरी शान रखना मेरी
मैया बेटे का तुम ध्यान रखना जय माता दी।

लाखों दर तो है दुनिया में यु तो माँ के दर सा कोई
दर नहीं है यही बिगड़ी बने हर किसी की इसके
जैसा कोई दर नहीं है जय माता दी।

मैया तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है बेसहारो
का सहारा तेरा दरबार है जय माता दी।

ये कालका माँ का दरवार है यहाँ मिलता
सबको सहारा है जय माँ कालका।

माँ दुर्गा स्टेटस इन हिंदी

ये जो माँ शेरो वाली माँ नाम की भक्ति
है इसमें बड़ी ही शक्ति है जय माता दी।

मुझे तेरा ही सहारा महारानी किरपा
वर्षाये रखना ओ महारानी। जय माता दी।

माता रानी जी उन्हें भी खुश रखना
जो हमें खुश नहीं देख सकते मोज़ा
करदे लाल दातिए मोज़ा ने जय माता दी।

कहने की जरूरत नही, आना ही बहुत हैं,माँ काली
के भक्ति में तेरा शीश झुकाना ही बहुत हैं जय माँ काली.

माता रानी आप मेरी सांसो में बसी हो
और दुनिया सोचती है की ये भक्ति दिखावे की है
पर मुझे दुनिया से कोई फर्क नहीं पड़ता बस
आप जानती हो वोह सबसे बड़ी बात है मेरे लिए,
रम गई, अम्बे माँ मेरे रोम रोम में।

माँ सब संकट कट जाते है
मिट जाते है सभी कलेश
जिस घर में माँ वैष्णो आप
कर जाती है प्रवेश।

आके मुझे माँ गले से लगा ले
तेरी याद बहुत आ रही है मुझे
वैष्णो धाम बुला ले। जय माता दी।

माँ दुर्गा के 108 नाम

  1. ऊँ महाविद्यायै नमः ।
  2. ऊँ जगन्मात्रे नमः ।
  3. ऊँ महालक्ष्म्यै नमः ।
  4. ऊँ शिवप्रियायै नमः ।
  5. ऊँ विष्णुमायायै नमः ।
  6. ऊँ शुभायै नमः ।
  7. ऊँ शान्तायै नमः ।
  8. ऊँ सिद्धायै नमः ।
  9. ऊँ सिद्धसरस्वत्यै नमः ।
  10. ऊँ क्षमायै नमः ।
  11. ऊँ कान्त्यै नमः ।
  12. ऊँ प्रभायै नमः ।
  13. ऊँ ज्योत्स्नायै नमः ।
  14. ऊँ पार्वत्यै नमः ।
  15. ऊँ सर्वमंगलायै नमः ।
  16. ऊँ हिंगुलायै नमः ।
  17. ऊँ चण्डिकायै नमः ।
  18. ऊँ दान्तायै नमः ।
  19. ऊँ पद्मायै नमः ।
  20. ऊँ लक्ष्म्यै नमः ।
  21. ऊँ हरिप्रियायै नमः ।
  22. ऊँ त्रिपुरानंदिन्यै नमः ।
  23. ऊँ नंदायै नमः ।
  24. ऊँ सुनंदायै नमः ।
  25. ऊँ सुरवंदितायै नमः ।
  26. ऊँ यज्ञविद्यायै नमः ।
  27. ऊँ महामायायै नमः।
  28. ऊँ वेदमात्रे नमः ।
  29. ॐ सुधाधृत्यै नमः ।
  30. ॐ प्रीतिप्रदायै नमः ।
  31. ॐ प्रसिद्धायै नमः।
  32. ॐ मृडान्यै नमः ।
  33. ॐ विन्ध्यवासिन्यै नमः ।
  34. ॐ सिद्धविद्यायै नमः ।
  35. ॐ महाशक्त्यै नमः ।
  36. ॐ पृथ्व्यै नमः ।
  37. ॐ नारदसेवितायै नमः ।
  38. ॐ पुरुहूतप्रियायै नमः ।
  39. ॐ कान्तायै नमः ।
  40. ॐ कामिन्यै नमः ।
  41. ॐ पद्मलोचनायै नमः ।
  42. ॐ प्रह्लादिन्यै नमः ।
  43. ॐ महामात्रे नमः ।
  44. ॐ दुर्गायै नमः ।
  45. ॐ दुर्गतिनाशिन्यै नमः ।
  46. ॐ ज्वालामुख्यै नमः ।
  47. ॐ सुगोत्रायै नमः ।
  48. ॐ ज्योतिषे नमः ।
  49. ॐ कुमुदवासिन्यै नमः ।
  50. ॐ दुर्गमायै नमः ।
  51. ॐ दुर्लभायै नमः ।
  52. ॐ विद्यायै नमः ।
  53. ॐ स्वर्गत्यै नमः ।
  54. ॐ पुरवासिन्यै नमः ।
  55. ॐ अपर्णायै नमः ।
  56. ॐ शाम्बयै नमः ।
  57. ॐ मायायै नमः ।
  58. ॐ मदिरायै नमः ।
  59. ॐ मृदुहासिन्यै नमः ।
  60. ॐ कुलवागीश्वर्यै नमः ।
  61. ॐ नित्यायै नमः ।
  62. ॐ नित्यक्लिन्नायै नमः ।
  63. ॐ कृशोदर्यै नमः ।
  64. ॐ कामेश्वर्यै नमः ।
  65. ॐ नीलायै नमः ।
  66. ॐ भीरुण्डायै नमः ।
  67. ॐ वहिन्वासिन्यै नमः ।
  68. ॐ लम्बोदर्यै नमः ।
  69. ॐ महाकाल्यै नमः ।
  70. ॐ विद्याविद्येश्वर्यै नमः ।
  71. ॐ नरेश्वरायै नमः ।
  72. ॐ सत्यायै नमः ।
  73. ॐ सर्वसौभाग्यवर्धिन्यै नमः ।
  74. ॐ संकर्षिण्य नमः ।
  75. ॐ नारसिंह्यै नमः ।
  76. ॐ वैष्णव्यै नमः ।
  77. ॐ महोदर्यै नमः ।
  78. ॐ कात्यायन्यै नमः ।
  79. ॐ चम्पायै नमः ।
  80. ॐ सर्वसम्पत्तिकारिण्यै नमः ।
  81. ॐ नारायण्यै नमः ।
  82. ॐ महानिद्रायै नमः ।
  83. ॐ योगनिद्रायै नमः ।
  84. ॐ प्रभावत्यै नमः ।
  85. ॐ प्रज्ञायै नमः ।
  86. ॐ पारमिताप्रज्ञायै नमः ।
  87. ॐ तारायै नमः ।
  88. ॐ मधुमत्यै नमः ।
  89. ॐ मधुने नमः ।
  90. ॐ क्षीरार्णवसुधाहारायै नमः ।
  91. ॐ कालिकायै नमः ।
  92. ॐ सिंहवाहनायै नमः ।
  93. ॐ ओंकारायै नमः ।
  94. ॐ सुधाकारायै नमः ।
  95. ॐ चेतनायै नमः ।
  96. ॐ कोपनाकृत्यै नमः ।
  97. ॐ अर्धबिन्दुधरायै नमः ।
  98. ॐ धारायै नमः ।
  99. ॐ विश्वमात्रे नमः ।
  100. ॐ कलावत्यै नमः ।
  101. ॐ पद्मावत्यै नमः ।
  102. ॐ सुवस्त्रायै नमः ।
  103. ॐ प्रबुद्धायै नमः ।
  104. ॐ सरस्वत्यै नमः ।
  105. ॐ कुण्डासनायै नमः ।
  106. ॐ जगद्धात्र्यै नमः ।
  107. ॐ बुद्धमात्रे नमः ।
  108. ॐ जिनेश्वर्यै नमः

Navratri me kya hota ha?
नवरात्रि के यह नौ दिन आपके जीवन में बहुत ही ख़ुशी के दिन होते हैं इन दिनों में माता रानी खुद आपके घर आती हैं और आपके घर में वास करती हैं और आपके सभी दुःख, परेशानी हर लेती हैं और आपकी ज़िन्दगी में ख़ुशी की बहार ला देती हैं माता रानी का आशीर्वाद तो हमेसा हम सभी भक्तों पर बना रहता और वो सभी हमेसा सुनता हैं।

शुभ नवरात्री हिन्दू धर्म का एक त्यौहार है यह त्यौहार एक बहुत ही ख़ुशी और माता रानी को अपने घर लाने का त्यौहार होता है माता रानी की मूर्ति को अपने घर घर लाके लगाया जाता है और उनकी नौ दिनों तक बहुत ही धूम धाम से नवरात्रि मनाई जाती है।

हम सभी धर्म के त्यौहार पर आपके लिए बहुत ही खास और शुभकामनायें, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेजेज लेके आते है आप सभी हमारे प्यारे लोगों ले लिए ताकि आपको भी best से best शुभकामनाये मिल सके जो आपको अपने सभी के साथ शेयर कर सकें और हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा शेयर किये हुए स्टेटस पसंद आएंगे।

धन्यवाद। और भी पढ़ें

error: Content is protected !!