Sanskrit Status for Whatsapp and Facebook with Meaning Images
Sanskrit Status for Whatsapp and Facebook with Meaning Images. In this post we show you the Relevant Sanskrit Status, Quotes, wishes and Shlokas with Meaning in Hindi & English for whatsapp, instagram, twitter and facebook. Here we tell you about love lines in sanskrit, good thoughts in sanskrit language, inspirational sanskrit quotes with meaning, sanskrit quotes on karma, sanskrit bio for instagram, sanskrit quotes on karma with meaning, sanskrit captions for instagram, sanskrit quotes on education in english.
Love Lines in Sanskrit Status and Quotes
यस्य कृत्यं न विघ्नन्ति शीतमुष्णं भयं रति ।
समृध्दिरसमृद्धिर्वा स वै पण्डित उच्यते ॥
Transliteration:
yasya kṛtyaṃ na vighnanti śītamuṣṇaṃ bhayaṃ rati ।
samṛdhdirasamṛddhirvā sa vai paṇḍita ucyate ॥
English Translation:
One whose task is never hindered by cold, heat, fear, love,
prosperity or lack of it, is really superior.
Hindi Translation:
जिसका कार्य कभी ठंढ, ताप, भय, प्रेम, समृद्धि,
या उसका अभाव से बाधित नहीं होता, केवल वही वास्तव में श्रेष्ठ है।
ददाति प्रतिगृह्णाति गुह्यमाख्याति पृच्छति ।
भुङ्क्ते भोजयते चैव षड्विधं प्रीतिलक्षणम् ॥
Transliteration:
dadāti pratigṛhṇāti guhyamākhyāti pṛcchati ।
bhuṅkte bhojayate caiva ṣaḍvidhaṃ prītilakṣaṇam ॥
English Translation:
Giving, taking, revealing secrets and hearing them, eating and feeding – these six are the signs of love.
Hindi Translation:
देना, लेना, रहस्य बताना और उन्हें सुनना, खाना
और खिलाना – ये छह प्रेम के संकेत हैं।
Good Thoughts in Sanskrit Language with Hindi or English Meaning
यथा चित्तं तथा वाचो यथा वाचस्तथा क्रिया ।
चित्ते वाचि क्रियायां च साधूनामेकरूपता ॥

Transliteration:
yathā cittaṃ tathā vāco yathā vācastathā kriyā ।
citte vāci kriyāyāṃ ca sādhūnāmekarūpatā ॥
English Translation:
As is the mind, so is the speech; as is the speech so is the action.
Of the good people there is uniformity in mind, speech and action.
Hindi Translation:
जैसा मन होता है वैसी ही वाणी होती है, जैसी वाणी होती है वैसे ही कार्य होता है ।
सज्जनों के मन, वाणी और कार्य में एकरूपता (समानता) होती है ।
Inspirational Sanskrit Quotes with Meaning
भद्रं भद्रं कृतं मौनं कोकिलैर्जलदागमे ।
दर्दूराः यत्र वक्तारः तत्र मौनं हि शोभते ॥
Transliteration:
bhadraṃ bhadraṃ kṛtaṃ maunaṃ kokilairjaladāgame ।
dardūrāḥ yatra vaktāraḥ tatra maunaṃ hi śobhate ॥
English Translation:
On the onset of the rainy season, Cuckoo does not sing (but remains silent). Because when there are distressing noises (croaking of the frogs), it is better to be silent (not to degrade your talent).
Hindi Translation:
वर्षा ऋतु के प्रारंभ में कोयलें चुप हो जाती है,
क्योंकि बोलने वाले जहाँ मेंढक हो वहाँ चुप रहना ही शोभा देता है।
Sanskrit Quotes on Karma with meaning
Sanskrit Shlok on Karma in Hindi, Sanskrit or English
स्वस्मै स्वल्पं समाजाय सर्वस्वं।
Transliteration:
svasmai svalpaṃ samājāya sarvasvaṃ
English Translation:
A little bit for yourself and everything for others!
Hindi Translation:
अपने लिए थोड़ा और दूसरों के लिए सब कुछ!
Sanskrit Quotes on Karma with meaning
यद्यत्संद्दश्यते लोके सर्वं तत्कर्मसम्भवम् ।
सर्वां कर्मांनुसारेण जन्तुर्भोगान्भुनक्ति वै ॥
Transliteration:
yadyatsaṃddaśyate loke sarvaṃ tatkarmasambhavam ।
sarvāṃ karmāṃnusāreṇa janturbhogānbhunakti vai ॥
English Translation:
Whatever is seen among men (whether pleasure or pain) is born of Karma (actions). All creatures enjoy or suffer, as per their past actions.
Hindi Translation:
लोगों के बीच जो कुछ भी देखा जाता है (चाहे सुख या दर्द) कर्म से पैदा होता है।
सभी प्राणी अपने पिछले कर्मों के अनुसार आनंद लेते हैं या पीड़ित होते हैं।
Best Sanskrit Status and Quotes with meaning
मनस्वी म्रियते कामं कार्पण्यं न तु गच्छति ।
अपि निर्वाणमायाति नानलो याति शीतताम् ॥

Transliteration:
manasvī mriyate kāmaṃ kārpaṇyaṃ na tu gacchati ।
api nirvāṇamāyāti nānalo yāti śītatām ॥
English Translation:
People of self-respect rather have death than
humiliation. Fire dies out but never turns cold.
Hindi Translation:
स्वाभिमानी लोग अपमानजनक जीवन के जगह में मृत्यु पसंद करते हैं।
आग बुझ जाती है लेकिन कभी ठंडी नहीं होती।
Sanskrit captions for instagram
एतदपि गमिष्यति ।
Transliteration:
etadapi gamiṣyati
English Translation:
This too shall pass.
Hindi Translation:
यह भी चला जाएगा |
Sanskrit Status Shlok with Meaning
Sanskrit Quotes on Education in English
अपि मेरुसमं प्राज्ञमपि शुरमपि स्थिरम् ।
तृणीकरोति तृष्णैका निमेषेण नरोत्तमम् ॥
Transliteration:
api merusamaṃ prājñamapi śuramapi sthiram ।
tṛṇīkaroti tṛṣṇaikā nimeṣeṇa narottamam ॥
English Translation:
Even if a man has stead, clever, brave mind like the Meru mountain.
Greed can damage him like grass in a matter of moments.
Hindi Translation:
भले ही कोई व्यक्ति मेरु पर्वत की तरह स्थिर, चतुर, बहादुर दिमाग का हो।
लालच उसे पल भर में घास की तरह खत्म कर सकता है।
Sanskrit Sloka for Welcoming a Guest
सुस्वागतम
most welcome
बहूत बहूत स्वागत है
Sanskrit Status and Quotes on Yoga
Sanskrit Status for Whatsapp
अतितृष्णा न कर्तव्या तृष्णां नैव परित्यजेत् ।
शनैः शनैश्च भोक्तव्यं स्वयं वित्तमुपार्जितम् ॥
Transliteration:
atitṛṣṇā na kartavyā tṛṣṇāṃ naiva parityajet ।
śanaiḥ śanaiśca bhoktavyaṃ svayaṃ vittamupārjitam ॥
English Translation:
Extreme yearning should be avoided without rejecting desire itself. One should steadily enjoy self-earned wealth in moderation.
Hindi Translation:
अत्यधिक इच्छाएँ नहीं करनी चाहिए पर इच्छाओं का सर्वथा त्याग भी नहीं करना चाहिए ।
अपने कमाये हुए धन का धीरे धीरे उपभोग करना चाहिये ।
Expressing Love in Sanskrit
गम्यमान हे बाल्यकाल परित्यज्य माम् मा गच्छत्वम् ,
हे जाते हुए बचपन तू मुझे छोड़कर मत जा।
विरम्!इदं वेदम्यहम् बाल्यं निवर्तुनायातुं तु,
ठहरो!क्योंकि मै यह जानती/जानता हूँ कि बचपन जाता है तो लौटकर नहीं आता।
मह्यम् रोचते क्रीडनम्,मातुरंके शयनम् च,
मुझे खेलना और माँ की गोद में सोना अच्छा लगता है।
मिथ्या रुदनम्,हा हा हसनम् पित्रा सह अति भ्रमणं च,
झूठ मूठ का रोना खुलकर हँसना और पापा के साथ खूब घूमना भी।
प्रिय क्रीडनकम् मम त्यज्यमान,
मेरे प्यारे खिलौने भी मुझसे छूट रहे हैं।
परित्यज्य मां मा गच्छत्वम्
अतः बचपन तू मुझे छोड़कर मत जा।
Sanskrit Quotes for Motivational
शतहस्त समाहर सहस्रहस्त संकिर ।

Transliteration:
śatahasta samāhara sahasrahasta saṃkira ।
English Translation:
Earn with hundred hands and donate with thousand.
Hindi Translation:
सौ हाथ से कमाओ और हजार से दान करो।
Funny Sanskrit Quotes
योग्यस्य शोभनं वदनमपि,योग्यस्य शोभनं वचनपि.
योग्यस्य शोभनं चित्रमपि,योग्यस्य शोभनं मित्रमपि.
योग्यस्य शोभनं भ्रमणमपि,योग्यस्य शोभनं हसनमपि.
योग्यस्य शोभनं शयनमपि,योग्यस्य शोभनं चयनमपि.
योग्यस्य शोभनं आमर्षः,योग्यस्य शोभनं परामर्षः.
गुणोवावगुणोवा सर्वे शोभंते योग्यपुरुषाणां अयोग्यस्य तु गुणापि न दृश्यते केचित्।
अर्थात्-योग्य व्यक्ति की सूरत भी और बातें भी अच्छी लगती हैं.योग्य व्यक्ति की फोटो ,दोस्त,घूमना फिरना,हँसना,असमय सोना और चयन या पसंद ,और क्रोध करनाभी सबको अच्छा लगता है.योग्य व्यक्ति की सलाह भी अच्छी लगती है.
इस प्रकार गुण हों या अवगुण काबिल व्यक्ति को सब शोभा देते हैं..अयोग्य के तो गुण भी किसी को दिखाई नहीं देते.
Work is Worship in Sanskrit
कर्म ही पूजा है.
WORK IS WORSHIP
Sanskrit Shlok on Tree
श्लोक on Tree: अहो एषां वरं जन्म सर्व प्राण्युपजीवनम् ।
धन्या महीरूहा येभ्यो निराशां यान्ति नार्थिन: ॥
भावार्थ: “सब प्राणियों पर उपकार करने वाले वृक्षों का जन्म श्रेष्ठ है. ये वृक्ष धन्य हैं कि जिनके पास से याचक कभी निराश नहीँ लौटते.
Shloka on Vriksha:
पुष्प-पत्र-फलच्छाया. मूलवल्कलदारुभिः।
धन्या महीरुहा येषां. विमुखा यान्ति नार्थिनः ॥
भावार्थ: वे वृक्ष धन्य हैं जिनके पास से याचक फूल, पत्ते, फल, छाया, जड़,. छाल और लकड़ी से लाभान्वित होते हुए कभी भी निराश नहीं लौटते.
Polular Shloks in Sanskrit for Facebook
परोपकाराय फलन्ति वृक्षाः परोपकाराय वहन्ति नद्यः ।
परोपकाराय दुहन्ति गावः परोपकारार्थ मिदं शरीरम् ॥
भावार्थ: परोपकार के लिए वृक्ष फल देते हैं, नदियाँ परोपकार के लिए ही बहती हैं और गाय परोपकार के लिए दूध देती हैं, (अर्थात्) यह शरीर भी परोपकार के लिए ही है.
श्लोक: छायामन्यस्य कुर्वन्ति तिष्ठन्ति स्वयमातपे ।
फलान्यपि परार्थाय वृक्षाः सत्पुषा ईव ॥
भावार्थ: दूसरे को छाँव देता है, खुद धूप में खडा रहता है, फल भी दूसरों के लिए होते हैं; सचमुच वृक्ष सत्पुरुष जैसे होते हैं.
Motivational Status in Sanskrit Language
स्वस्तिप्रजाभ्यः परिपालयन्तां न्यायेन मार्गेण महीं महीशाः।
गोब्राह्मणेभ्यः शुभमस्तु नित्यं लोकाः समस्ताः सुखिनो भवन्तु॥
Transliteration:
svastiprajābhyaḥ paripālayantāṃ nyāyena mārgeṇa mahīṃ mahīśāḥ।
gobrāhmaṇebhyaḥ śubhamastu nityaṃ lokāḥ samastāḥ sukhino bhavantu॥
English Translation:
May the well-being of all people be protected By the powerful and mighty leaders be with law and justice.
May the success be with all divinity and scholars, May all (samastāḥ) the worlds (lokāḥ) become (bhavantu) happy (sukhino).
Hindi Translation:
सभी लोगों की भलाई शक्तिशाली नेताओं द्वारा कानून और न्याय के साथ हो।
सभी दिव्यांगों और विद्वानों के साथ सफलता बनी रहे और सारा संसार सुखी रहे।
Sanskrit shlok on mother and father
माता-पिता श्लोक – Sanskrit Slokas on Parents with Meaning in Hindi
श्लोक: सत्यं माता पिता ज्ञानं धर्मो भ्राता दया सखा।
शान्ति: पत्नी क्षमा पुत्र: षडेते मम बान्धवा:॥
भावार्थ: सत्य मेरी माता है, ज्ञान मेरा पिता है, धर्म मेरा भाई है, दया मेरी मित्र है, शांति मेरी पत्नी है, क्षमा मेरा पुत्र है। यह छः मेरे सम्बन्धी हैं॥
श्लोक: मातापित्रो र्गुरौ मित्रे विनीते चोपकारिणि ।
दीनानाथ विशिष्टेषु दत्तं तत्सफलं भवेत् ॥
भावार्थ: माता-पिता को, गुरु को, मित्र को, संस्कारी लोगों को, उपकार करनेवाले को और खासकर दीन-अनाथ को (या ईश्वर को) जो दिया जाता है, वह सफल होता है ।
Sanskrit Shlok on Mother
श्लोक: धर्मो मातेव पुष्णानि धर्मः पाति पितेव च ।
धर्मः सखेव प्रीणाति धर्मः स्निह्यति बन्धुवत् ॥
भावार्थ: धर्म माता की तरह हमें पुष्ट करता है, पिता की तरह हमारा रक्षण करता है, मित्र की तरह खुशी देता है, और संबंधीयों की भाँति स्नेह देता है ।
श्लोक: प्रीणाति यः सुचरितैः पितरौ स पुत्रः ।
भावार्थ: जो अच्छे कृत्यों से मातापिता को खुश करता है वही पुत्र है ।
श्लोक: ऋणकर्ता पिता शत्रुः माता च व्यभिचारिणी ।
भार्या रूपवती शत्रुः पुत्रः शत्रुरपण्डितः ॥
भावार्थ: कर्जा करनेवाला पिता, व्यभिचारिणी माता, रुपवती स्त्री, और अनपढ पुत्र – शत्रुवत् हैं ।
श्लोक: सुपुत्रो यः पितुर्मातुः भूरिभक्तिसुधारसैः ।
निर्वापयति सन्तापं शेषास्तु कृमिकीटकाः ॥
भावार्थ: अत्यंत भक्तिरुपी सुधारस से जो माता-पिता का संताप दूर करता है वही सुपुत्र; बाकी के तो कृमि और कीटक (समान) हैं ।
श्लोक: मातेव रक्षति पितेव हिते नियुंक्ते
कान्तेव चापि रमयत्यपनीय खेदम् ।
लक्ष्मीं तनोति वितनोति च दिक्षु कीर्तिम्किं
किं न साधयति कल्पलतेव विद्या ॥
भावार्थ: विद्या माता की तरह रक्षण करती है, पिता की तरह हित करती है, पत्नी की तरह थकान दूर करके मन को रीझाती है, शोभा प्राप्त कराती है, और चारों दिशाओं में कीर्ति फैलाती है । सचमुच, कल्पवृक्ष की तरह यह विद्या क्या क्या सिद्ध नहि करती ?
Yoga Slokas in Sanskrit
श्लोक: कर्मसु कौशलं योग:
अर्थात: कर्मों में कुशलता ही योग है
श्लोक: “योगस्थ: कुरु कर्माणि सङ्गं त्यक्त्वा धनञ्जय।
सिद्ध्यसिद्ध्यो: समो भूत्वा समत्वं योग उच्यते”।। (गीता २/४८)
अर्थात: हे धनञ्जय! तुम योग में स्थित होकर शास्त्रोक्त कर्म करते जाओ। केवल कर्म में आसक्ति का त्याग कर दो और कर्म सिद्ध हो या असिद्ध अर्थात् उसका फल मिले या फिर न मिले, इन दोनों ही अवस्थाओं में अपनी चित्तवृत्ति को समान रखो.
Sanskrit Quotes for CoronaVirus Everywhere
यथा ह्यल्पेन यत्नेन च्छिद्यते तरुणस्तरुः।
स एवाऽतिप्रवृध्दस्तु च्छिद्यतेऽतिप्रयत्नतः॥
एवमेव विकारोऽपि तरुणः साध्यते सुखम्।
विवृध्दः साध्यते कृछ्रादसाध्यो वाऽपि जायते॥
Transliteration:
yathā hyalpena yatnena cchidyate taruṇastaruḥ।
sa evā’tipravṛdhdastu cchidyate’tiprayatnataḥ॥
evameva vikāro’pi taruṇaḥ sādhyate sukham।
vivṛdhdaḥ sādhyate kṛchrādasādhyo vā’pi jāyate॥
English Translation:
Just as a tender plant is easy to cut down, the same requires much more effort when fully grown. Likewise, any disease is manageable in the early stage; it becomes almost incurable when it grows.
Hindi Translation:
जैसे छोटे पौधे आसानी से तोड़े जा सकते हैं पर बड़े पेड़ नही, वैसे ही रोग का शुरुआत में ही
उपचार करना आसान होता है, बढ़ने पर साध्य से असाध्य ही हो जाता है।
Quotes on Sanskrit Language in English
नातिक्रान्तानि शोचेत प्रस्तुतान्यनागतानि चित्यानि ।
Transliteration:
nātikrāntāni śoceta prastutānyanāgatāni cityāni ।
English Translation:
One should not regret what is past. One should only think of the present and future.
Hindi Translation:
बीती बातों पर दुःख न मनाये। वर्तमान की तथा भविष्य की बातों पर ध्यान दें।
Sanskrit Quotes on Truth
Sanskrit Status and Quotes on Earth
यश्चेमां वसुधां कृत्स्नां प्रशासेदखिलां नृपः ।
तुल्याश्मकाञ्चनो यश्च स कृतार्थो न पार्थिवः ॥

Transliteration:
yaścemāṃ vasudhāṃ kṛtsnāṃ praśāsedakhilāṃ nṛpaḥ ।
tulyāśmakāñcano yaśca sa kṛtārtho na pārthivaḥ ॥
English Translation:
A king who governs the whole earth may not satisfied. But a hermit is definitely content for whom a piece of stone and gold are equal.
Hindi Translation:
कोई राजा सारी पृथ्वी पर शासन करता हो, वह कृतार्थ नहीं होता ।
कोई साधु, पत्थर और स्वर्ण को समान समझता है, वह कृतार्थ (संतुष्ट) है ।