Hard Work Struggle Motivational Quotes in Hindi
संघर्ष ऐसा कार्य जो दूसरों को करते देखें तो हमे गर्व होता है पर जब बात हम पर आए तो हम दर जाते हैं। क्या हमारा डरना सही है ? बिलकुल नहीं।
हमे यह जान लेना चाहिए बिना मेहनत और संघर्ष के हम कुछ भी प्राप्त नहीं कर सकते। हम इसे अपनी ज़िम्मेदारी समझते हैं की हम आपको संघर्ष के महत्व से अवगत कराएं। इसीलिए हम आपके लिए लेकर आएं हैं “
मुझे लगता है की मैंने आपसे काफी वार्तालाप कर लिया है तो चलिए अब इस वार्तालाप को ख़त्म करते हुए वक़्त समय का सदुपयोग करते हुए इन संघर्ष उद्धरण को पढ़ना शुरू करते हैं। बुराई को देखना और सुनना ही बुराई की शुरुआत है
“इस जीवन में जो भी आपको मिल रहा है सिर्फ वही आपके लिए बेहतर है,इस बात को आप नहीं जानते पर ऊपरवाला इस बात को बखूबी जानता है”
Struggle के समय आदमी अकेला होता है
लेकिन #सफलता में पूरी दुनियाँ साथ होती है।
कुछ पाना है तो कुछ खोना होगा,
जो भी हो हासिल अपना होगा।

खुशियों का कोई रास्ता नहीं …
खुश रहना ही रास्ता हैं ।।
लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया ?
Hard Work Struggle Motivational Quotes in Hindi
जो व्यक्ति स्वयं अपने आप से लड़ता है, उसे कोई हरा नहीं सकता”
“सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है
पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी #मुश्किल है।”
“अपने जीवन के सफर में अगर कभी गिर जाओ तो अपने आप को खुद ही उठाना क्योंकि इस संसार में लोग सिर्फ गिरे हुए पैसे को ही उठाते हैं किसी इंसान को नहीं”
कठिनाइयाँ मनुष्य को जितना सीखा जाती है उतना 10-गुरु मिलकर भी किसी को नहीं सीखा सकते।
आपका संघर्ष जितना बड़ा होगा आपकी सफलता उतनी ही बड़ी होगी।
सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी मुश्किल है
बिखर गयी है जिंदगी
अब क्या ख्याल करे
टूट गये है सपने
अब क्या बवाल करे
खुद ही किया था भरोसा
अब क्या सवाल करे
खुश रहना मतलब यह नहीं है कि,
सब कुछ ठीक है इसका मतलब यह है कि,
आपने दुखों से ऊपर उठकर जीवन जीना सीख लिया है ।।
जिंदगी एक आइना है
ये तभी मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुरायेंगे
किसी भी ऐसी चीज़ पर अपना अधिकार मत समझिये जिसके लिए न तो आपने पसीना बहाया हो और न ही संधर्ष किया हो.
एक क्षण के लिए भी ये मत सोचो की तुम कमजोर हो,
हम सभी के भीतर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है.
“मेरा जीतना इसलिए ज्यादा जरूरी है क्योंकि सारा संसार मेरे हारने का इंतजार कर रहा है”
हारने से कभी मत डरना, क्योकि हार जैसी कोई चीज़ होती ही नहीं है या तो जीत मिलती है सीख।
जितनी भारी मुसीबतों की ज़ंजीरें आपके क़दमों में बंधी रहेंगी इनके उतरने पर आपकी उड़ान उतनी ऊँची होगी।
बिना संघर्ष के विकास नहीं हो सकता है .मेरा जीवन एक संघर्ष है .
कांटों से भरी राहों पर
फिर से चल पड़ा हूं,
कि रुकना मुनासिब नहीं
और चलने को सिर्फ
यही राह दिखती है।
मंजिल चाहे कितनी भी ऊँची क्यों ना हो,
उसके रास्ते हमेशा पैरों के नीचे से ही जाते है।
संघर्ष में आदमी अकेला होता है सफलता में दुनिया उसके साथ होती है
लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया ?
संघर्ष तो जीवन का एक हिस्सा है तो फिर इससे क्यों भागना!
अपने आप को दुर्भाग्यशाली समझना सही नहीं है क्यूंकि आप अकेले नहीं है जो संघर्ष कर रहे हैं।
खुद पर तू कर यकीन,
मंजिल की ओर चल दे ।
ना हो हताश परेशान,
अपने इरादों को बल दे ।
स्वयं और दुनिया के संघर्ष में दुनिया को पीछे रखो .
जहां हमारा स्वार्थ समाप्त होता है !
वही से हमारी इंसानियत आरम्भ होती है।
थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा !!
सपने तो सभी देखते हैं।
फर्क बस इतना है कि,
कोई सोकर देखता है तो कोई जगाकर।
लेकिन. एक सपना
बिना मेहनत के नींद वाला होता है।
और एक सपना
बिना नींद के मेहनत वाला होता है।
दुनिया चाहे जो भी कहे
लेकिन जो अपनी काबिलियत पर यकीन रखता है
वो एक दिन मंजिल तक पहुंच ही जाता है।
अपनी खुशियों की चाबी कभी
किसी को ना देना
लोग अक्सर दूसरों का सामान खो देते हैं
संघर्ष हमारा चरित्र बनाता है और चरित्र यह करता है कि हम क्या बनेंगे.
“खुद की जिंदगी में इतना काबिल बनो कि अगर आप की बारात निकले तो आपको किसी और की कार किराए पर ना लेनी पड़े”
एक पल के लिए भी यह मत सोचो की आप कमजोर हो.
हम सभी के अन्दर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है.
Struggle Self Motivation Motivational Quotes in Hind
ज़िंदगी की रेस बहुत लंबी है, यहाँ यह मायने नहीं रखता आप कितना तेज भागते है? मायने रखता है कि आप कितनी देर तक भाग सकते है।
खाली बैठ कर खुली आँखों से सपने देखने का कोई परिणाम नहीं निकलता, मुसीबतों के सागर हाथ पैर मारे बिना पार नहीं होते।
जीवन का अर्थ केवल संघर्ष में है .जीत या हार भगवान के हाथ में है . इसलिए चलो संघर्ष का जश्न मनाएं .
संघर्षों से जो सहर्ष टकराते हैं,
वे सफलता अवश्य ही पाते हैं।।
जिनमे है हौसला,जुनून, हुनर,
असम्भव से आगे चले जाने का
वे ही सफलता के शिखर पर
जीत का परचम फहराते हैं।।।।
ऐसी कोई मंजिल नहीं,
जहां तक पहुंचने का कोई रास्ता ना हो…
हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं है
उनको भी करके दिखाना है
जब-जब जग किसी पर हँसा है तब-तब उसी ने इतिहास रचा है…
यहाँ सतत #संघर्ष विफलता,
कोलाहल का यहाँ राज है,
अन्धकार में दौड़ लग रही,
मतवाला यह सब समाज है.
“कोई आपको कुछ भी बोले हमेशा खुद को शांत रखो,क्योंकि सूरज कितना भी तेज हो समुद्र को कभी सूखा नहीं पाता”
लोगो के तानों से परेशान मत होना, जिस दिन आप सफल हो गए उनके ताने राय में बदलने लगेंगे।
अगर आप लक्ष्य के पीछे भागते-भागते थक गए है तो सच ये है कि आप नहीं आपकी सोच थक चुकी है।
अपने Struggle को तब तक Secret रखना चाहिए जब तक आप सफल नहीं हो जाते
ठोकर खा कर गिरना फिर खुद को खुद ही संभालना फिर दोबारा से चलना यही संघर्ष है यही जीवन का सत्य है।
जवानी एक भूल है , मर्दानगी एक संघर्ष है , बुढ़ापा एक अफ़सोस है .
हताशा के चादर को ज़रा हटा के देखो
और संघर्ष के चादर को ज़रा ओढ़ के देखो
अरे हताशा के चादर मे वो गरमाहट कहाँ जो
संघर्ष के चादर मे है।
अगर कठिन मेहनत है तो लकीरो से भरा है आपका हाथ
तू बस मेहनत कर,
गर न मिली मंज़िल,
तो मलाल न रहे!
मेरी घुटन का अंदाज़ा क्या लगाओगे,
वजह तुम ख़ुद हो ज़रव्म और ताज़ा
क्या लगाओगे।
मेहनत करना आपका है काम,
आज नहीं है पर कल होगा आपका नाम ।
छोड़ दो किस्मत कि आप बात,
“हमें कभी भी किसी क्लास में यह नहीं सिखाया जाता कि हमें किस तरह बोलना चाहिए पर जिस तरह से हम बात करते हैं उससे हमारा क्लास क्या है यह तय हो जाता है”
हर कोई अपने आप में हीरा है पर चमकता वही है जो खुद को तराशने की ताकत रखता है।
अगर आप खुद को कम्फर्ट जोन में ही रखोगे तो आप अवसर और अनुभव दोनों गवा दोगे।
मुश्किल घड़ी मजबूत इरादों को जन्म देती है।
जितना कठिन संघर्ष होता है जीत उतनी ही शानदार होती है . आत्म -ज्ञान के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है .
मेहनत वो भी करते है जिनके है बुरे हालात,
वो भी करते है कडी मेहनत जिनके न होते हाथ ।
संघर्ष तो पापा से सीखा है,
मां से सीखे है संस्कार,
अकेलेपन से सीखी मोहब्बत हमने,
बाकी जग में सब बेकार ।।
सामने हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़ना,
जो मन हो वह ख्वाब ना तोड़ना ,
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी तुम्हे,
बस सितारे छूने के लिए कभी जमीं ना छोड़ना ।।
डूबकर मेहनत करो अपने आज पर,
कल जब उभरोगे तो सबसे अलग ही निखरोगे
सफलता बहुत मीठी और भी अधिक मीठी होती है अगर बहुत विलम्ब से,बहुत विफलताओं के बाद और बहुत संघर्ष के बाद मिली हो.
क्या वास्तव में सही है और क्या उचित लगता है ,जब भी हमारे अन्दर इन दोनों बातों को लेकर संघर्ष होता है,तब हमारा अहम हमारे निर्णय में ज़रूर बाधा डालता है.
सुबह की नींद इंसान के इरादों को कमज़ोर करती है
मंज़िलों को हाँसिल करने वाले
कभी देर तक सोया नहीं करते..।
वो आगे बढ़ते है जो सूरज को जगाते है
वो पीछे रह जाते हैं जिनको सूरज जगाता है…
“जिन्दगी की असली उड़ान बाकी है,
ज़िन्दगी के बहुत इम्तेहान अभी बाकी हैं।
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है।”
“जिसने अपने जीवन में बोला कल समझो उसका दिन गया टल, जिसने बोला परसों समझो उसके बीत गए बरसो, पर जिसने भी बोला आज इस संसार में उसी ने किया राज”
जिद जितनी बड़ी होगी सफलता भी उतनी बड़ी ही मिलेगी।
हमे खुद पर गर्व होना चाहिए की जीवन के सफर में हम इतनी दूर तक आ गए और हमे खुद पर भरोसा होना चाहिए की हम और दूर तक जा सकते हैं।
जब तक आप बिलकुल नीचे ना गिरे हों तब तक वास्तव में आप शिखर की भी महत्ता नहीं समझ सकते हैं .
एक क्षण के लिए भी ये मत सोचो की तुम कमजोर हो, हम सभी के भीतर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है.
ज़िन्दगी एक चढ़ाई है. लेकिन नज़ारा शानदार है.
जीवन एक संघर्ष है लेकिन एक युद्ध नहीं .
दूर तक चलने के लिए लिए अपने क़दमों से ज़ंजीर हटा दीजिए और कभी चलते हुए ध्यान न भटके इसीलिए अपने मुँह पर ताला लगा दीजिए।
काम करो संघर्ष करो लेकिन कभी किसी ऐसी बुराई को मत स्वीकार करो जिसे तुम बदल सकते हो .
ना संघर्ष ना तकलीफ हो
लगती है जिन्दगी बेवफा
जिस राह तूफानों से बैर हो
फिर लगती है खुद से वफ़ा
उम्मीद से भरी होती है ज़िन्दगी
मुश्किलें आएंगी मंजिल का सफर तय करने में
पर हर सुबह एक मौका देती है ज़िन्दगी।
तू कोशिश कर हजार दफा,
मैं ना मानूँगा…
सिक्का तूने ही उछाला है हवा में,
देख लेना मेरे पक्ष में ही गिरेगा…
सपना एक देखोगे मुश्किलें हज़ार आएंगी,
लेकिन वो मंजर बड़ा ही खूबसूरत होगा,
जब कामयाबी शोर मचाएगी।
देखा हुआ सपना सपना ही रह जाता है,
जब तक व्यक्ति अपना पसीना नहीं बहाता है।
“जिन्दगी की असली उड़ान बाकी है,
ज़िन्दगी के बहुत इम्तेहान अभी बाकी हैं।
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है।”
अपने लिए नहीं तो उनके लिए कामयाब बनो,
जो आपको नाकामयाब देखना चाहते हैं…
सफलता के लिए सिर्फ कल्पना ही नहीं,
सार्थक कर्म भी जरूरी है,
सीढ़ियों को देखते रहना ही पर्याप्त नहीं है,
सीढ़ियों पर चढ़ना भी जरूरी है..।।
तमाशा लोग नहीं
हम खुद बनाते हैं अपनी जिंदगी का
हर किसी को अपनी कमजोरी बताकर
अगर आप अपने अतीत से बहार निकलने में समर्थ हैं तो आप अपने जीवन की हर समस्या से बाहर निकलने में समर्थ हैं.
जितना कठिन संघर्ष होता है जीत उतनी ही शानदार होती है
इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले किसी आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है.
“अगर आपकी जीत बड़ी है तो शोर भी बड़ा होगा ,सामने वाले का तो सिर्फ वक्त है पर दौर तो सिर्फ हमारा ही होगा”
अपने हौसलों को कभी मत बताना आपकी परेशानी कितनी बड़ी है, अपनी परेशानी को बताओ आपके हौंसले कितनी बड़े है।
अगर आपको कोई चीज़ आपको चैलेंज नहीं कर रही है वो आपको चेंज नहीं कर सकती!
संघर्ष के बिना कोई जीवन नहीं है.
जिस तरह सौन्दर्य देखने वाले की आँखों में निहित है उसी तरह संघर्ष करना आगे बढ़ने में निहित है
बिना संघर्ष शादी एक बिना पके घड़े की तरह है. वह आसानी से बन जाता है पर समय की कसौटी पर खरा नहीं उतरता.
कोई भी संघर्ष तब तक नहीं सफल हो सकता जब तक उसकी महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कन्धा मिला कर ना चलें .
इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले किसी आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है.
अंधकार छंट रहा है, ये उषाकाल की बेला है
दौड़ते रहो, आने वाली रोशनी सफलता का सवेरा है।
कांटों से भरी राहों पर
फिर से चल पड़ा हूं,
कि रुकना मुनासिब नहीं
और चलने को सिर्फ
यही राह दिखती है।
खुद पर तू कर यकीन,
मंजिल की ओर चल दे ।
ना हो हताश परेशान,
अपने इरादों को बल दे ।
खुद पर तू कर यकीन,
मंजिल की ओर चल दे ।
ना हो हताश परेशान,
अपने इरादों को बल दे ।
कितना घिसा हैं वो ऊचाईयों पर जाने के लिए
ये कोई नही जानता।
कि वो भी मुट्ठी भर रेत से पहाड़ बना हैं,
ये कोई नही मानता।।
हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है,
मान लिया तो हार,
और ठान लिया तो जीत!!
एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें,
जो आपको सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दें।
अपने लिए कामयाब नहीं बन सकते तो क्या हुआ…
कम से कम उन लोगों के लिए कामयाब बनो,
जो आपको कभी कामयाबी के शिखर पर देखना ही नहीं चाहते।
जो समस्या के बिना जीतता है
वाे बस “विजय” है;
लेकिन…
जो बहुत सी परेशानियों से होकर जीतता है वह “इतिहास” होता है ।।
कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है,
यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,
यह तो एक पन्ना था, अभी तो पूरी किताब बाकी है ।।
क्या हार में क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं,
कर्तव्य पथ पर जो भी मिला
यह भी सही वह भी सही
वरदान नहीं मांगूंगा
हो कुछ पर हार नहीं मानूंगा।
-अटल बिहारी वाजपेयी
मुश्किलें केवल बेहतरीन
लोगों के हिस्से में ही आती है,
क्योंकि वही लोग उसे बेहतरीन तरीके से
अंजाम देने की ताकत रखते है !
हम भी परिंदो की तरह एक दिन उड़ेगे,
लड़ना पड़े अगर रातों से तो लड़ेगे,
इस बार न कर पाए अगर मुकाम हासिल,
तो दुबारा उससे भी ज्यादा मेहनत करेंगे।
राह संघर्ष की जो चलता है,
वही संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता है ।।
हौसले जिनके चट्टान हुआ करते हैं,
रास्ते उनके ही आसान हुआ करते हैं,
ए नादान न घबरा इन परेशानियों से,
ये तो पल भर के मेहमान हुआ करते हैं।
अच्छे काम में डर लगे तो याद रखना,
यह संकेत है-
कि आप का काम वाकई में बहादुरी से भरा है,
अगर इसमें डर और रिस्क नहीं होता,
तो हर कोई कर लेता
अगर तुम सच में कुछ करना चाहते हो,
तो रास्ता निकाल लोगे,
वरना न करने का बहाना निकाल लोगे।
“कामयाबी” के सफर में “धूप” का बड़ा महत्व होता हैं,
क्योंकि “छांव” मिलते ही “कदम” रुकने लगते है।
आँखे भी खोलनी पड़ती है
उजाले के लिए,
केवल सूरज के निकलने से ही
अँधेरा नही जाता।
देखा हुआ सपना,सपना ही रह जाता है
जब तक उसे पूरा करने के लिए मेहनत ना कि जाये…
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनियां उसके साथ होती है!
” कमज़ोर तब रुकते है जब वो थक जाते है और…
विजेता तब रुकते है जब वो जीत जाते है ।”
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती
और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती
जब तक आप बिलकुल नीचे ना गिरे हों तब तक वास्तव में आप शिखर की भी महत्ता नहीं समझ सकते हैं..
रुक जाइए और पछताइए यह सोच कर की मैं क्यों रुक गया या फिर चलते रहिए और खुद को खुद पर गर्व करने का एक मौका दीजिए।
Inspirational Struggle Motivational Quotes in Hindi
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,सफलता में #दुनिया उसके साथ होती है,
जब-जब जग उस पर हंसा है,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है…
“जीवन में अकेलापन एक वरदान की तरह होता है, क्योंकि ऊपर वाला आपको खुद में सुधार करने के लिए थोड़ा अधिक वक्त देता है”
जब हार मानने का इरादा हो तो एक बार उन लोगो को याद करना जिन्होने कहा था तुमसे नहीं हो पाएगा।
अगर कोई रास्ता आपको डरा रहा है तो समझ लेना आगे बहुत बड़ी सफलता आपका इंतेजार कर रही है।
मुश्किलें इंसान को मजबूर नहीं बल्कि उसके इरादों को मजबूत बना देती है।
संघर्ष हमारा चरित्र बनता है . और चरित्र तय करता है कि हम क्या बनेंगे .
संघर्ष मानवीय संबंधों को मजबूत बनाता है और मानवीय स्थिति को हल्का करता है .
हमें सिर्फ संघर्ष ही अच्छा लगता है , जीत नहीं .
संघर्ष के चलते घाव लगते रहते हैं पर इनके बावजूद भी कितने क़दम बिना रुके चलते रहते है।
कहीं पहुंचने के लिए,
कहीं से निकलना जरूरी होता है।
कुछ बेशकीमती पाने के लिए,
कई कीमती चीजों को छोड़ना पड़ता है।।
संघर्ष सिर्फ उसी को करना पड़ता है जो
जीवित है, निर्जीव का कोई संघर्ष नहीं।
और, किसी का संघर्ष छोटा नहीं, सभी कही
न कहीं किसी न किसी समस्या से जूझ रहेहै। मानव धर्म निभाते हुए, सभी के संघर्षों के
सम्मान करना सीखें।
“इस पूरे संसार में सिर्फ एक ही इंसान है जो आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने में मदद कर सकता है और वह इंसान आप खुद हैं”
“क्या आपने अपने आप को कभी आईने में देखते समय खुद से यह सवाल पूछा है कि मुझे जीवन में आगे और क्या करना चाहिए”
कुछ खास नही हुआ है.तुम एक बार फिरगिर गए हो.
चलो हर बार कीतरह इस बार भीखड़े हो जाओ
और लड़ना शुरू करदो.
कोई नामुनकिन सी बात को
मुमकिन करके दिखा
खुद पहचान लेगा ज़माना
भीड़ से तू अलग चलकर दिखा
सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी मुश्किल है..
दूर तक चलने के लिए लिए अपने क़दमों से ज़ंजीर हटा दीजिए और कभी चलते हुए ध्यान न भटके इसीलिए अपने मुँह पर ताला लगा दीजिए।
“थोड़ा धैर्य रखो अगर आपको कोई नजरअंदाज कर रहा है तो उसे करने दो अगर आपको कोई देख कर अनदेखा कर रहा है तो ध्यान मत दो बस हमेशा इतनी सी बात याद रखना कि समय सबका आता है”
जब ठोकर लगे तो रुकना मत क्योकि ठोकर ही आपको संभलने का मौका देती है।
जहां किश्मत साथ नहीं देती है वहाँ आपकी मेहनत साथ देती है//
सबसे कठिन संघर्ष औसत आदमी से कुछ अलग होना है.
मैं एक संघर्षरत लेखक हूँ , मैं लोगों को ये समझाने के लिए संघर्ष कर रहा हूँ कि मैं एक लेखक हूँ.
जहाँ संघर्ष नहीं है , वहां शक्ति नहीं है .
शक्ति और विकास निरंतर प्रयत्न और संघर्ष से ही आते हैं .
तरक्की की मिसाल न दो,
में नाकामयाब की कहानी सुननी है।
शिखर पर पहुंच चुके है जो,
उनसे रास्ते की हालत सुननी है।
याद रखिए, हर चीज आसान होने से पहले
मुश्किल लगती है..!!
संघर्ष की कहानियां सबको
अच्छी लगती है लेकिन संघर्ष
कोई करना नहीं चाहता।
असफलता के दम पर
आप अपना संघर्ष किसी को बता नहीं सकते
सफलता के बाद छोटी कठिनाई को संघर्ष का नाम
दिए बिना आप खुद को रोक नहीं सकते
मेहनत जितनी जानदार होगी
सफलता उतनी ही शानदार होगी !!”
मुकुराओ तब भी जब जिंदगी सिर्फ
उदास होने की वजह दे रही हो, जिंदगी
को भी तो पता चले कि तुम सिर्फ थके हो
हारे नहीं ॥
हमें हराने निकली है ऐ जिंदगी तो ज़रा कमर कस लेना,
अंगारों से खेल कर बड़ा हुआ हूं मुक़ाबला थोड़ा लंबा चलेगा।
कल फिर जंग का आगाज़ होगा,
हार हो या फिर, जीत ही हासिल
जो कुछ भी हो अपने पास होगा।
कुछ पाना है कुछ खोना होगा,
जो भी हो हासिल अपना होगा।
न जाने कब यह संघर्ष खत्म होगा…..
न जाने कब मेरे प्रयास सफलता में बदलेंगे,
न जाने कब हे मुरली धारी! तुझे मेरी मेहनत का
एहसास होगा
इतिहास वो लोग नहीं रचते जो मजबूरियों का
रोना रोकर आंसू पीते हैं, अरे! इतिहास तो वो
लोग रचते हैं जो अपने हौंसले के दम पर जीते हैं…!!
जीवन में ऐसी सोच रखिये
जो खोया उसका गम नहीं,
पर जो पाया है
वह किसी से कम नहीं,
जो नहीं है वह एक ख्वाब है,
पर जो है वह लाजवाब है.
जीवन एक खूबसूरत फसाना है
एक दिन तो सबको ही जाना है
पर मंजिल को पाने के लिए संघर्ष करते हु
हम सबको हंसते हंसते जीवन बिताना है ।
खुद को ऐसा कुछ भी करने का हकदार मत समझिये जिसके लिए आपने पसीना नहीं बहाया और संघर्ष नहीं किया .
आप लोगो को संघर्ष की आवश्यकताओ के बारे में बताये और जब कमजोर लोगो को यह दिखना शुरू हो जाता है तो वो सच में परिवर्तन ला सकते है.
अपने संघर्ष के बदले में इनाम की उम्मीद करना गलत है . संघर्ष करना खुद में इनाम है , न की वो जो आप जीतते हैं .
जीवन का अर्थ केवल संघर्ष में है .जीत या हार भगवान् के हाथ में है . इसलिए चलो संघर्ष का जश्न मनाएं.
स्वयं और दुनिया के संघर्ष में दुनिया को पीछे रखो.
संघर्ष यह प्रमाणित करती है की आप अभी जीते नहीं है और आप यह आत्मसमर्पण करने से इंकार करते है की जीत अभी भी संभव है.
कोई भी संघर्ष तब तक नहीं सफल हो सकता जब तक उसकी महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कन्धा मिला कर ना चलें .
काम करो संघर्ष करो लेकिन कभी किसी ऐसी बुराई को मत स्वीकार करो जिसे तुम बदल सकते हो .
गलती नीम की नहीं
कि वो कड़वा है
खुदगर्जी जीभ की है कि
उसे मीठा पसंद है
दुसरा मौका सबको मिलता है..
पहली बाज़ी सबने हारी हुयी होती है…
रातों-रात कोई स्टार नहीं बन जाता!
‘और….
बिना रात जागे कोई कामयाबी नहीं चूम लेता !!”
आपके कम्फर्ट जोन के बाहर
कई सारी ऑपार्चुनिटी आपका इंतेज़ार कर रही है !
छोटी सी जिंदगानी है खुद से यू स्ठा न करो,
राह मुश्किल है नामुमकिन नहीं,
छोटी छोटी बाधाओं पे यू टूटा न करो ।
किसी इंसान की हालात उसके
हालत पर निर्भर करता है
अगर हालात सही है तो
हालत भी सही हैं।
संघर्ष वह सितारा हैं..
जो आपके हर सफलता के बाद आपके आंखों पर
चमकता दिखाई देता हैं।।
कामयाबी वो चाबी है
जसका खुद पर विश्वास और लगातार मेहनत करने पर
किसी भी भारी से भारी ताले को खोल सकती है||
थोड़ी कमी रह जाती है
हर बार मेरी कोशिशो में, शायद इसलिये
थोडी दूरी रह जाती है,
हर बार मेरे और ख्वाबों के मिलन में।।
क्या हुआ जो थोड़ी कमी रह जाती है,
एक बार फिर से प्रयास करें।
हमेशा छोटी- छोटी कमियां ही
बड़ी कामयाबी को रोकती हैं।
जीवन में कितनी ही परेशानी क्यों न आये
कमजोर मत होना क्योंकि सूरज की तपन
से समंदर भी कभी सूखा नही करते।
तुमने खुद को कमजोर मान रखा है,
वरना तुम जो कर सकते हो वो कोई दूसरा नही
कर सकता।
मुश्किल पलों में..
हालातों से डरा नही करते,
उनके आगे डटा करते है
क्योंकी डर के आगे ही तो जीत है!
ग़मों के बादल तो हर जगह छाए है
हिम्मती वही है जो फिर भी मुस्कुराए है
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते.
जो पहले ही भीगा हुआ हो ,
उसे बारिश से डर कैसा..
जो ख़ुद से संघर्ष करते हैं,
उन्हें जिंदगी से संघर्ष करना नहीं पड़ता।हम पता नही पूछते ऐशे-गैरों से
सारी दिल्ली नापी है पैरों से
सूरज यार बन गया है हमारा
अब पाव नही जलते तपती दोपहरों से
भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे वह
उतना ही निराश करेगा,
कर्म में विश्वास रखो आपको अपनी अपेक्षाओं
से सदेव अधिक मिलेगा।
जिनके”” वजुद “”होते है वो बिना* पद के भी बहुत
मजबूत होकर जीवन में कामयाब हो जाते है.
अगर करे खूब परिश्रम
तो कामयाबी पाने से तुझे
कोई रोक नहीं सकता,
जो अभी करते हैं बेज्जती तेरी
फिर भविष्य में वह कभी तुझे
रोक नहीं सकता।
जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है
बिना #संघर्ष शादी एक बिना पके घड़े की तरह है. वह आसानी से बन जाता है पर समय की कसौटी पर खरा नहीं उतरता.
“जिस इंसान का गुरु उसका समय होता है वो उसे सब कुछ सिखा देता है और उस इंसान को इस संसार में कोई नहीं हरा सकता”
जो संघर्ष से भागता है, ज़िंदगी में वो मुह की खाता है।
“माना मुश्किलों के साथ चलना भारी है, फिर भी मेरे संघर्ष का सफर जारी है”
मुसीबतों के हल सोचने से नहीं खोजने से मिलते है।
जिसने कभी विपत्तियां नहीं देखीं
उसे अपनी ताकत का कभी अहसास नहीं होगा
कभी #संघर्ष को ऐसे पढ़कर देखिये,
“संग+हर्ष” बस फिर #दुनिया बदल जाएगी…
“जहाँ संघर्ष नहीं है, वहां शक्ति नहीं है।”
“जो भी बुरा होना था हो गया,अब जो भविष्य में होगा वह बेशक बेहतरीन ही होगा”
बिना संघर्ष किए क्या मजा है जीने में, बड़े-बड़े तूफान रुक जाया करते है जब आग लगी हो सीने में।
आप मुसीबत की लहरों को नहीं रोक सकते पर आप तैरना ज़रूर सीख सकते है।
दुनिया का सबसे अच्छा गहना है “परिश्रम”
और सबसे अच्छा जीवन साथी है “आत्मविश्वास”
ठोकर खा कर गिरना फिर खुद को खुद ही संभालना फिर दोबारा से चलना यही संघर्ष है यही जीवन का सत्य है।
आप तब कुछ नहीं कर पाते जब आप खुद को उनकी नज़रों से देखने लगते हैं जो सोचते हैं की आप कुछ नहीं कर सकते।
“जीवन के इस सफर में आपको जहां तक रास्ता दिख रहा है वहां तक तो चलो आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद मिल जाएगा”
सब कुछ ख़त्म तब तक नहीं होता जब तक आपका जीवन बचा हुआ है।
सोच
अच्छी होनी चाहिए
क्यूंकि नजर का इलाज तो
मुमकिन है पर
नजरिये का नहीं
काम करो और संघर्ष करो परन्तु कभी किसी
ऐसी बुरे को पसंद मत करो जिसे तुम बदल नहीं सकते.
जिंदगी जीना आसान नहीं होता , बिना #संघर्ष के कोई महान नहीं होता, जब तक ना पड़े हथौड़े की चोट , पत्थर भी भगवान नहीं होता ।।।
“अपने जीवन में आने वाले संघर्षों से कभी मत घबराना क्योंकि हमारे संघर्ष की कहानी हमें सफल होने के बाद सबको है बतानी”
हर शोहरत के पीछे किसी की सालों की मेहनत और संघर्ष होता है।
संघर्ष करने वालों को ये दो चीज़ें जरूर मिलती है→
1.समस्याओं का हल और 2.मेहनत का फल॥
दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती
सोच अच्छी होनी चाहिए
क्यूंकि नजर का इलाज तो
मुमकिन है पर नजरिये का नहीं
अब आदत सी हो गई है. समाज के बंधनों की, परंपराओं के बेडियो की, कल्पनाओं के तिरस्कार की, स्त्री के #संघर्ष की. हाँ!! मौन हूं मैं, ना समाज की परंपराएं बदलि, ना कल्पनाओं का संघर्ष समाप्त हुआ. हाँ!! सच पुछो तो, अब आदत सी हो गई है,
सफलता शरम करने से नहीं साहस से प्राप्त होती है।
जहाँ हौसलों की कमी होती है वहां कमज़ोरों की तादाद ज्यादा होती है।
लोगों की निंदा से परेशान होकर,
अपना रास्ता ना बदलना
क्यूंकि सफलता शर्म से नहीं,
साहस से मिलती है
संघर्ष करने वाले को जरूर मिलता है,
मेहनत का फल और समस्या का हल.
संघर्ष के इस मोड़ पर… जो थाम रही ना हाथ तू… सितारे चमकेंगे अपने किसी दिन… पर अफसोस, रहेगी ना साथ तू…
मंजिल मिले या ना मिले ये तो मुकद्दर की बात है परंतु हम कोशिश ही ना करें! ये तो गलत बात है।
सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा
अनुभव की एक ठोकर इंसान
को बहुत मजबूत बनाती है
सफलता पाने के लिए संघर्ष करना कठिन है
लेकिन जीने के लिए #संघर्ष करना और भी #मुश्किल है.
कभी समस्या तो कभी समाधान है #जिन्दगी कभी सम्मान तो कभी बलिदान है #जिन्दगी संघर्ष, विघ्न, जिम्मेवारियाँ यही तो खूबसूरती है जीवन की क्योंकि कभी उच्च शिखर तो कभी गहरी ढलान हैं #जिन्दगी…
आप तब कुछ नहीं कर पाते जब आप खुद को उनकी नज़रों से देखने लगते हैं जो सोचते हैं की आप कुछ नहीं कर सकते।
आप तब कुछ नहीं कर पाते जब आप खुद को उनकी नज़रों से देखने लगते हैं जो सोचते हैं की आप कुछ नहीं कर सकते।
जितनी भारी # की ज़ंजीरें आपके क़दमों में बंधी रहेंगी
इनके उतरने पर आपकी #उड़ान उतनी ऊँची होगी।
जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घडी की तरफ देखो
और जब कोई काम कर रहे हो तो घडी की तरफ मत देखो
हर इंसान में कोई ना कोई प्रतिभा जरुर होती है
लेकिन लोग अक्सर इसे दूसरे जैसा बनने में नष्ट कर देते हैं
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकि है
काम करो संघर्ष करो लेकिन कभी किसी ऐसी बुराई को मत स्वीकार करो जिसे तुम बदल सकते हो .
अपने संघर्ष को अपना जूनून बना लो जब तक कि वो आपकी सफलता की कहानी ना बन जाये।
कठिनाइयाँ सभी को आती है कोई लड़कर निखर जाता है तो कोई डरकर बिखर जाता है।
एक व्यक्ति को उसका चेहरा ख़ास नहीं बनाता अपितु संघर्ष ख़ास बनाता है।
अपनी मंजिल का रास्ता दूसरों से पूछोगे
तो भटक जाओगे
क्यूंकि आपकी मंजिल की अहमियत
जितनी आप जानते हो उतनी
और कोई नहीं जानता
सैर कर #दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहाँ
जिंदगानी गर रही तो #नौजवानी फिर कहाँ
वक्त की साजिशों में उलझा छोटा सा एक ख़्वाब हूँ, बिखरा नहीं हूँ, थोड़ा सब्र तो करो, बस हालातों में गिरफ़्तार हूँ, लाज़्मीं है मेरा हर रोज समाचार की सुर्खियों में समा जाना, सड़कों पर #संघर्ष करता राष्ट्र का जो सम्मान हूँ !
ज़िंदगी का सफर बहुत लंबा है इसमें ना भागना है और ना रुकना है बस चलते रहना है।
एक परिंदा केवल तब हवा से ज़मीन पर गिर जाता है जब वह अपने परों को फड़फड़ाना छोड़ देता है।
जो बुरा लगे उसे त्याग दो
फिर चाहे वो विचार हो, कर्म हो या मनुष्य
पूरे संसार में #ईश्वर ने
केवल इंसान को ही मुस्कुराने का गुण दिया है
इस गुण को खोइए म
जिन्हे खुद की ताकत पर भरोशा होता है उसे कोई चुनौती कभी डरा नहीं सकती!
हार पाकर,
यूं ज़िंदगी मायूस ना कर!
मंज़िल है चारों तरफ
तू रास्ते की तलाश तो कर॥
अगर आप आज रुक जाते हैं तो आपका आज तक का सारा संघर्ष बर्बाद हो जाएगा।
जिंदगी में हम कुछ नया इसलिए भी नहीं कर पाते
क्यूंकि हमें लगता है कि दूसरे नहीं कर पा रहे
तो हम कैसे कर सकते हैं
Struggle Difficult Times Motivational Quotes in Hindi
ना संघर्ष ना #तकलीफ,
तो क्या क्या मजाW है जीने में,
बड़े-बड़े #तूफ़ान थम जाते है
जब आग लगी हो #सीने में.
अपने सपनो को पाने के लिए पीछे पड़ना बहुत #मुश्किल है
लेकिन उन सपनो को भूल जाना और भी #मुश्किल है.
ज़िंदगी आसान नहीं होती ! हमको इसकी तकलीफ़ों से लड़ने के लिए मजबूत बनना पड़ता है।
जितनी मेहनत करनी है आज कर लो ताकि आपको बाद में ये ना बोलना पड़े कि काश थोड़ी और कोशिश कर ली होती।
राह संघर्ष कि जो चलता है सूर्य बनकर वही चमकता है।
संघर्ष की पैदल यात्रा में भावनाओं में बहने की अनुमति नहीं है।
टूटने का मतलब खत्म होना नहीं होता,
कभी कभी टूटने से जिंदगी की नई शुरुआत होती है
जो #व्यक्ति #संघर्ष की ज़मीन पर ऐड़ी रगड़ कर मंज़िल तक पहुँचता है वह कभी घमंड के बादलों पर सवार नहीं होता।
रियल लाइफ स्ट्रगल कोट्स in Hindi
ज़िंदगी जितनी कठिन होती है उतने मजबूत आप बनते जाते हो,
और
जीतने मजबूत आप बनते हो उतनी आसान ज़िंदगी होती जाती है।
गम में रहकर खुद को उदास ना कर, हर रात के बाद सुबह होती है सूर्योदय का इंतजार कर।
संघर्ष करना ही हमे जीने की कला को सीखता है।
बिता हुआ कल जा चूका है। आने वाला कल अभी नहीं आया है।
हमारे पास बस आज का दिन है। चलो शुरुवात करते हैं।
जीवन के #संघर्ष में
टूटा भी हूँ और बिखरा भी हूँ,
ऐ #जिन्दगी तेरी ठोकरों से
मैं निखरा भी हूँ.
अगर आपकी मेहनत सच्ची हो तो किश्मत की क्या औकात कि आपके सपने पूरे ना हो॥
मुश्किल वक्त का सबसे बड़ा सहारा है “उम्मीद”
जो एक प्यारी सी मुस्कान देकर
कानों में धीरे से कहती है कि –
“सब अच्छा होगा”
इस से फ़र्क़ नहीं पड़ता की आप कितनी जल्दी गिर जाते हैं फ़र्क़ इस से पड़ता है की आप कितनी जल्दी फिर उठ खड़े होते है।
ऐ दोस्त, तेरे #जिन्दगी की राह में संघर्ष आयेगा,
ख़ुशी तब मिलेगी जब लड़कर आगे बढ़ जायेगा.
“#संघर्ष वह भोजन है जिससे बदलाव आता है
और #संघर्ष से सबसे ज्यादा फायदा उठाने का समय तब है
जब वो ठीक आपके सामने हो।”
दुनिया की सारी चीज़ें ठोकर के बाद टूट जाती है पर सफलता ही हआई जो आपको सिर्फ ठोकर खाकर मिलती है।
सपने भले ही छोटे है पर उन्हे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए।
दुःख की वजह से लोग संघर्ष नहीं करते और संघर्ष न करने वजह से उन्हें कभी ख़ुशी नहीं मिल पाती।
जिंदगी में कैसा भी मोड़ आये
कभी हिम्मत मत हारना
क्यूंकि तुम्हारी हिम्मत ही
तुम्हें हर कठिनाई से बाहर निकालेगी
अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं
अगर कोई संघर्ष से भागता है तो यकीन मानिए वो अपने लक्ष्य को कभी प्राप्त नहीं कर पाएगा।
जहां कोशिशो की ऊंचाई अधिक होती है, वहाँ जीत भी शानदार होती है।
जितने कड़े संघर्ष का दर्द उतनी बड़ी सफलता का सुकूं।
बीज बिना आवाज के बढ़ता है
लेकिन एक पेड़ भारी शोर के साथ गिरता है
विनाश शोर करता है
लेकिन बढ़ने वाला मौन रहता है
यह मौन की शक्ति है
जीवन का अर्थ केवल #संघर्ष में है .
जीत या हार भगवान् के हाथ में है .
इसलिए चलो #संघर्ष का जश्न मनाएं .
अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा
मुझमें और ज़िंदगी में सिर्फ एक बात है जंग, मैं उसके फैसलों से तंग और वो मेरे हौसलों से दंग!
गिर कर फिर से संभल जाऊंगा देख ए-ज़िंदगी मैं ये कठिनाइयों की जंग तुझसे जीत जाऊंगा॥
हार के आराम से संघर्ष की थकान लाख गुना बेहतर है।
पूरी दुनिया जीतकर भी
अगर माँ बाप का
दिल ना जीता तो
वो हार के समान है…
अपने जीवन को इतना महान बना दीजिए की आपकी जीवनी सुन कर दूसरे लोगों को महान कार्य करने की प्रेरणा मिले।
आपको उन लोगो में शामिल होना है जो लोग अपने फैसलों से दुनियाँ बदल दे!
सबकी संघर्ष की अपनी कहानी होती है बस किताबों में छपती उसी की है जिसका अंत सबसे शानदार होता है।
जब आप सबकुछ खो चुके हो फिर भी आप उठ कर ज़िंदगी कि नई सुरुवात करने के लिए तैयार हो, तो यकीन मानो आपको कोई हरा नहीं सकता॥
अगर सफलता पानी है तो दुनियाँ से लड़ने की बजाय खुद से लड़ो।
संघर्ष के दौरान सपनो से नज़दीकी और नींद से फासले बनाए रखना बेहद ज़रूरी है।
इंसान को कभी अपने वक्त पर घमंड नहीं करना चाहिए
जिंदगी है साहेब,
छोड़कर चली जाएगी
मेज पर होगी तस्वीर,
कुर्सी खाली रह जाएगी
संघर्ष करने वाला #व्यक्ति कुछ सीखे या न सीखे,
पर गम होते हुए भी #मुस्कुराना सीख जाता है.
हार मानने से बेहतर है की आप अपनी गलतियां मान ले जिस से अगली कोशिश में आपके सफल होने के आसार बढ़ जाएंगे।
जब तक हथौड़े की चोट ना पड़े, तब तक पत्थर भगवान नहीं होता! बिना मेहनत और संघर्ष के कोई भी इंसान महान नहीं होता!!
जिंदगी में ग्रोथ केवल लगातार मेहनत के बाद ही प्राप्त हो सकती है।
आप आज जिन संघर्षो से गुजर रहें है ये आपके कल को अच्छा बनाने के छोटे-छोटे प्रयास है।
कभी अपनी शक्तियों पर शक मत करो, मेहनत करो और किसी काम को करके दिखाओ॥
जब सारी दुनियाँ कहती है हार मान जा तब एक उम्मीद कहती एक प्रयास और करके देखते है…
बुरे वक्त में अगर कोई आपका साथ नहीं देता है तो दुखी मत होना क्योकि सपने आपके है तो कोशिशें भी आपकी ही होनी चाहिए॥
माना मुश्किलों के साथ चलना थोड़ा भारी रहेगा पर सफर मेरा हमेशा जारी रहेगा।
जिंदगी वो हिसाब है,
जिसे पीछे जाकर सही नहीं किया जा सकता,
इसलिए आज में ही सुधार करें
और पुरानी बातों को अनुभव की तरह इस्तेमाल करें
पानी हैं मंजिलें तो राहों का होना ही होगा
कुछ पाने के लिए #जिन्दगी में कुछ तो खोना ही होगा,
बिना #संघर्ष किसे मिलती है #कामयाबी यहाँ
तब तलक तो #जिन्दगी का बोझ ढोना ही होगा।
काम कुछ ऐसा करो की पहचान बन जाये,
चलो ऐसे की निशान बन जाये,
जी तो हर कोई रहा है इस दुनियाँ में,
ऐसे जीयो की मिशाल बन जाये॥
मंज़िले मिली नहीं!
चलो रास्ते बदल कर देखते है,
वक़्त तो बदला नहीं!
चलो ख्वाहिशें बदल के देखते है॥
नाकाम होना गलत नहीं और न-उम्मीद होना सही नही।
लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं
किसी भी #मुश्किल को उसके बनाये गए
लेवल पर हल नहीं किया जा सकता,
उस मुसीबत को उस लेवल से ऊपर
उठने पर ही हल किया जा सकता है।
जिन्होंने आपका #संघर्ष देखा है सिर्फ वही आपकी #कामयाबी
की कीमत जानते है औरों के लिए आपकेवल भाग्यशाली #व्यक्ति हैं
सफलता
एक दिन में नहीं मिलती लेकिन
ठान लो तो एक दिन जरूर मिलती है।
जो व्यक्ति संघर्ष की ज़मीन पर ऐड़ी रगड़ कर मंज़िल तक पहुँचता है वह कभी घमंड के बादलों पर सवार नहीं होता।
पाप निःसंदेह बुरा है
लेकिन उससे भी बुरा है
पुण्य का अहंकार
कुदरत का ये खेल पुराना है
हर एक को जीवन का मूल्य चुकाना है,
चलता रहूँगा, तुम देखना एक दिन मैं
चलने में माहिर हो जाऊंगा,
या तो मंजिल मिलेगी या मुशाफ़िर हो जाऊंगा॥
चलते चलते गिर जाना दुर्घटना है पर गिरे रहना आपकी अपनी मर्ज़ी है।
अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा
अगर #मेहनत को अपनी आदत बना लो
तो यकीनन #कामयाबी आपके कदम चूमेगी।
कोई धकेल रहा है, तो कोई कर रहा है #संघर्ष
जन्म से शुरू हुए इस सफ़र को मौत तक पहुँचाना है।
जब लगने लगे की इस मुसीबत का कोई हल नहीं है तो हल को खोजना बंद करें और अपने मष्तिष्क के पिटारे से अपना हल निकालें।
संघर्ष के दौरान भीड़ देख कर डरना मत आपकी प्रतिस्पर्धा अपने आप से है उस भीड़ से नहीं।
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकि है
बिना #संघर्ष के विकास नहीं हो सकता है .
जीवन का अर्थ केवल #संघर्ष में है .
जीत या हार भगवान् के हाथ में है .
इसलिए चलो #संघर्ष का जश्न मनाएं .
बीतेगा ये दौर और वो दौर भी बीत जायेगा,
संघर्ष की इस आंधी के बाद एक नया दृश्य आएगा,
डटे रहना मैदान में चाहे कितना भी शोर हो
एक दिन ये जमाना तुम्हारे गीत गायेगा।
सफलता की भूख को संघर्ष के अनाज से ही मिटाया जा सकता है।
जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो
- आनंद में वचन मत दीजिये
- क्रोध में उत्तर मर दीजिये
- दुःख में निर्णय मत लीजिये
जीवन में इतना तो #संघर्ष कर ही लेना चाहिए
कि अपने बच्चे का #आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए
दूसरों का #उदाहरण न देना पड़े
अधूरे मन से किया गया संघर्ष आपके अरमान कभी पूरे नहीं कर सकेगा।
अपने जीवन को इतना महान बना दीजिए की आपकी जीवनी सुन कर दूसरे लोगों को महान कार्य करने की प्रेरणा मिले।
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है
ईश्वर ने आपके #संघर्ष का इनाम तय कर रखा है परन्तु मुसीबतों के कष्ट सहने वाले #व्यक्ति को ही यह इनाम मिलेगा जो कष्ट से पीछा छुड़ा लेंगे उन्हें खाली हाथ ही रहना पड़ेगा।
जीवन के सफर में जो #संघर्ष करते आगे बढ़ता जाता है,
वही इंसान आगे चलकर मुकद्दर का सिकन्दर कहलाता है.
संघर्ष की राहों में कठिनाइयां तो आएँगी
जीवन का सच यही हमें बतायेंगी,
बढाते रहना कदम सब कुछ सहते हुए
एक दिन ये #जिन्दगी खुशियों से सज जाएगी।
संघर्ष इनता बड़ा हो कि कोई कहानी बन जायें,
निराश #व्यक्ति भी पढ़े, तो #संघर्ष की राह पर चले.
सभी जीवों में केवल इंसान ही पैसा कमाता है
और कितनी अजीब बात है कि
कोई जीव कभी भूखा नहीं मरता और
इंसान का कभी पेट नहीं भरता
जब आगे चलने का निश्चय किया है तो बार-बार पीछे देखने से कोई लाभ नहीं।
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा
रास्ते कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं!!
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा
किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता
सफलता के लिए #संघर्ष करना कठिन है
पर जीने के लिए #संघर्ष करना और भी #मुश्किल है .
चलना पड़ता है अंगारों पर इतिहास रचाने को
बिना ताकत झोंके तो एक जर्रा भी हिल नहीं सकता,
संघर्ष ही दिलाता है एक इंसान को मुकाम उसका
बिन #मेहनत के कोई फल मिल नहीं सकता।
अपने जीवन मे #नकारात्मक लोगों को जगह मत दो, क्योंकि यह लोग ना खुद आगे बढ़ेंगे और ना ही आपको आगे बढ़ने देंगे
सफलता भाग्य पर नहीं आपके कर्म पर आधारित होती हैं।
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो
धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े
तबतक पत्थर भी भगवान् नहीं बनता
जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!!
हर ठोकर आपको दर्द देती है, हर दर्द आपको सीख देता है हर सीख आपके भीतर एक अच्छा बदलाव लाती है जिस से ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल जाती है।
अगर हम बिना किसी बाधा के हमारे जीवन से गुज़रना चाहते थे, तो हम अपंग होंगे। हम उतना मजबूत नहीं होंगे जितना हम कर सकते थे। हर अवसर को मौका दें, अफसोस के लिए कोई जगह न छोड़ें।
संघर्ष करते हुए मत घबराना दोस्तों
क्योंकि #संघर्ष के दौरान हीइंसान अकेला होता है
सफलता के बाद तोसारी #दुनिया साथ होती है
संघर्ष की कीमत #जिन्दगी से कुछ ज्यादा नहीं,
मगर इससे जो हासिल होता है
शायद तुम्हें उसका अंदाजा नहीं।
विजय रथ पर सवार होने से पहले अग्निपथ पर पैदल चलना पड़ता है।
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है
लेकिन
मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
“मन के हारे हार है और मन के जीते जीत”
जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं!!
मोटिवेशनल कोट्स फॉर व्हाट्सप्प
गलतियां करना बुरा नहीं है,
बल्कि अपनी गलतियों से सीख ना लेना बुरा है
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है!
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है!!
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों..
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है…
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं…
जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते
जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं
जिन्दगी में #कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है, बल्कि यह हमारी छुपी हुई ताकत और #शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है। #कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।
ताकत #संघर्ष से आता है। जब आप अपने संघर्षों को मजबूत, बेहतर, बुद्धिमान बनने के अवसर के रूप में देखना सीखते हैं, तो आपकी सोच ‘मैं ऐसा नहीं कर सकता’ से बदलती हूं ‘मुझे यह करना चाहिए।’
Struggle Quotes in Hindi
थक कर बैठ गया हूँ, अभी हारा नही हूँ मैं,
मुझ पर तरस मत खाओ, कोई #बेचारा नही हूँ मैं.
हमारा यह कर्तव्य है कि हम सभी को अपने उच्च विचारों से जीने के संघर्ष में प्रोत्साहित करें और यह कोशिश करे यह विचार सत्य के अधिक नजदीक हो.
एक व्यक्ति को खतरा किसी अनजान से नहीं बल्कि अपने खुद के अहंकार से होता है।
अपनी छवि का ध्यान रखें
क्यूंकि इसकी आयु आपकी आयु से कहीं ज्यादा होती है
बुराई को देखना और सुनना ही
बुराई की शुरुआत है
इंसान हर घर में जन्म लेता है
लेकिन इंसानियत कहीं कहीं ही जन्म लेती है
पूरे संसार में ईश्वर ने
केवल इंसान को ही मुस्कुराने का गुण दिया है
इस गुण को खोइए मत
सफल लोग रास्ते बदलते हैं इरादे हैं
और असफल लोग अपने इरादे ही बदल लेते है
जब आप अपने साथी के साथ #संघर्ष करते हैं तो दरअसल आप खुद से #संघर्ष कर रहे होते हैं. हर एक गलती जो आप उनमे देखते हैं कहीं न कहीं आपकी किसी अस्वीकृत कमजोरी को छूती है.
संघर्ष वो आहार है जिससे बदलाव आता है, और #संघर्ष से सबसे अधिक लाभ उठाने का समय तब है जब वो ठीक आपके सामने हो.
संघर्ष इस बात का प्रमाण है कि आप अभी जीते नहीं गए हैं , कि आप आत्मसमर्पण करने से इनकार करते हैं , कि #जीत अभी भी संभव है , और ये कि आप आगे बढ़ रहे हैं
बदलाव अनिवार्यता के पहियों पर लुढ़कता हुआ नहीं आता बल्कि निरंतर #संघर्ष से आता है|
इसलिए हमें अपनी पीठ सीधी कर अपनी स्वतंत्रता के लिए काम करना चाहिए!
जितना कठिन #संघर्ष होता है #जीत उतनी ही शानदार होती है . आत्म -ज्ञान के लिए बहुत #संघर्ष करना पड़ता है .
संघर्ष कभी भी बेवजह नहीं होता शुरुवात में वह आपको ताक़त देता है एवं अंत में #तजुर्बा और ख़ुशी।
यूँ ही नहीं रोशन हुआ है चारों ओर नाम मेरा
जल रही है एक आग जो मैंने अपने #सीने में जलायी थी,
दिन-रात #सहेज कर रखी मैंने उस आग की जलन
उसी जलन में किये #संघर्ष ने मुझे मेरी पहचान दिलाई थी।
हार मानने से बेहतर है की आप अपनी गलतियां मान ले जिस से अगली कोशिश में आपके सफल होने के आसार बढ़ जाएंगे।
सभी जीवों में केवल इंसान ही पैसा कमाता है
और कितनी अजीब बात है कि
कोई जीव कभी भूखा नहीं मरता और
इंसान का कभी पेट नहीं भरता
Inspirational Quotes About Life and Struggles in Hindi
एक रेस का #घोडा जो लगातार 1 सेकंड ज्यादा तेज़ दौड़ता है दुसरे घोड़ों से उसका #मूल्य अन्य घोड़ों से लाखों #डोलर ज्यादा होता है। कभी भी दुसरे स्थान पर #समझौता ना करें।
ईश्वर ने #व्यक्ति को इतना सक्षम बनाया है की वह खुद ही सफलता प्राप्त कर सके फिर भी #व्यक्ति #ईश्वर से बिना #मेहनत के ही भीख मांगना# ज्यादा पसंद करता है।
बीते समय के लिए मत रोइए , वो चला गया , और भविष्य की #चिंता करना छोड़ो क्यूंकि वो अभी आया ही नहीं है , #वर्तमान में जियो , इसे सुन्दर बनाओ
लक्ष्य से लौटने का कोई फायदा नहीं होता क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप अपने लक्ष्य तक पहुँच सकते है।
अपने अतीत की तरह अपनी नकारात्मकता को भी पीछे छोड़ कर सफलता और सकारात्मकता की और अपने कदम बढ़ाइए।
जीवन में मुसीबत आये तो कभी घबराना मत
गिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहते हैं
किसी और के साथ अपने #संघर्ष की तुलना मत करो। दूसरों की सफलता से निराश न हों। अपना रास्ता बनाओ और कभी हार मत मानो
मुसीबतों# से तुम जितना दूर भागोगे वह उतनी ही #तुम्हारे करीब आती रहेगी, मगर जिस दिन आप मुसीबतों# पर मात करने जाओगे वह उतनी ही तुमसे दूर# भागने लगेगी।
बदलाव अनिवार्यता के पहियों पर रोल करता हुआ
नहीं आता बल्कि निरंतर #संघर्ष से आता है .
इसलिए हमें अपनी पीठ सीधी कर अपनी स्वतंत्रता के लिए काम करना चाहिए .
छोटे बीज को पता था कि बढ़ने के लिए,
इसे गंदगी में गिरा दिया जाना आवश्यक है,
अंधेरे में ढंका और प्रकाश तक पहुंचने के लिए #संघर्ष।
वो क्या पा लेंगे अपने #ख्वाबों का आसमान
जिनकी# हद बस जमीन तक सीमित है,
यूँ ही नहीं #मिल जाते ऐश और आराम #जिन्दगी में
संघर्ष ही #कामयाबी की होती कीमत है।
आपको पता नहीं है इस #दुनिया में मुद्दा क्या है? हर किसी #व्यक्ति को अपनी मुसीबत के हल के लिए किसी जादू का इंतज़ार होता है, और हर कोई इंसान जादू को #विश्वास करने से मना करते हैं।
ऐसा करो जिससे न प्राणों में कहीं जड़ता रहे।
जो है जहाँ चुपचाप अपने आप से लड़ता रहे।
जो भी परिस्थितियाँ मिलें काँटे चुभें कलियाँ खिलें
हारे नहीं इंसान, है जीवन का संदेश यही।
सच हम नहीं, सच तुम नहीं सच है महज़ संघर्ष ही।
जगदीश गुप्त
संघर्ष वह भोजन है जिससे बदलाव आता है
और #संघर्ष से सबसे ज्यादा फायदा उठाने का समय तब है
जब वो ठीक आपके सामने हो
अपनी क्षमता पर कार्य कीजिए आपकी कमियां अपने आप ठीक हो जाएंगी।
विश्वास रखो उस भगवान् पे
कभी ज्यादा मांगो नहीं
कम वो कभी देगा नहीं
सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी
सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहाँ
जिंदगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहाँ
शानदार जिंदगी जीने के 2 ही तरीके हैं
– जो पसंद है उसे हासिल करो
– नहीं तो जो हासिल है उसे पसंद करो
जिंदगी खुशियां बटोरते बटोरते पता नहीं कब निकल गयी
अब पता चला कि खुश तो वो थे जो खुशियां बाँट रहे थे
मेरी सफलता को देख कर हैरान हैं बहुत लोग
किसी ने मेरे पाँव के छाले नहीं देखे
जो खो दिया उसपे कभी सोचना नहीं
जो मिल गया उसे कभी खोना नहीं
पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली #महिलाओं के बिना कोई #संघर्ष कभी सफल नहीं हो सकता।
जो मुस्कुरा# रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके #पाँव में छाला होगा,
बिना #संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो #उजाला होगा.
जागती #आँखों के सपने भी जब सोते हुए सताने लगें
बावरा मन भी उन्हीं ख्यालों# में वक़्त बिताने लगे,
तो जरूरत होती है #संघर्ष कर उन ख्वाबों को
हकीकत में हासिल करने की
इस से पहले की वो सभी एक-एक कर
हमारा साथ #छोड़ जाने लगें।
शायद# मेरे लिए यह काम आसान हो, परन्तु मैं इसे बड़ी #आसानी से कर दूं तो आप इसे ज्यादा सम्मानित नहीं करेंगे जितना की तब जब मैं यह #नाटक करूँ की यह काम करने में मुझे कितना #संघर्ष करना पड़ा.
संघर्ष करने वाले #व्यक्ति कभी भी आराम करने की नहीं सोचते, वे हमेशा प्लान करते हैं ज्यादा से ज्यादा
संघर्ष करने की आराम के बिना क्योंकि वे जानते हैं – समय का कोई छुट्टी दिन नहीं होता।
हमारा #कर्त्तव्य है कि हम सभी को अपने उच्चतम विचारों के अनुरूप जीने के #संघर्ष में प्रोत्साहित करें और साथ ही ये प्रयास करें कि ये विचार जितना संभव हो #सत्य के निकट हों .
पानी की बूंद जब समुन्दर में होती है तब #उसका कोई अस्तित्व नहीं होता
लेकिन जब वो बूँद पत्ते पर होती है तो #मोती की तरह चमकती है
आपको भी जीवन में ऐसा #मुकाम हासिल करना है जहाँ मोती# की तरह चमको
क्योंकि भीड़# में पहचान दब जाती है
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो #रास्ता आसान होता है, लेकिन यह जरुरी नहीं की #भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चले। इसलिए आप अपने रास्ते# खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे #बेहतर और कोई नहीं जानता।
सफलता पर दुनिया नहीं आपकी सोच प्रतिबन्ध लगाती है।
अगर सफलता पानी है दोस्त
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं
मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों
क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती कि समुन्दर अभी कितना दूर है
अध्यापक और जिंदगी में बस इतना ही फर्क है
– अध्यापक सबक सिखाकर इम्तिहान लेता है
– जिंदगी इम्तिहान लेकर सबक सिखाती है
कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं
कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते हैं
अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं
जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है
याद है वो सवेरा जब हम मुस्कुरा कर उठते थे
आज बिना मुस्कुराये ही शाम बीत जाती है
जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है – “बिता हुआ सुख”
आलस का इलाज और सफलता की चाबी दोनों एक ही है संघर्ष।
बीते समय के लिए मत रोइए , वो चला गया , और भविष्य की चिंता करना छोड़ो क्यूंकि वो अभी आया ही नहीं है , वर्तमान में जियो , इसे सुन्दर बनाओ
जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है , जिसे “कल” कहते हैं
बत्तख पानी के ऊपर कितने चिकने और शांत# तरीके से तैरती है, पर, पानी के अन्दर बिना #आराम के वह अपना पैर हिलती है .. हमारे #संघर्ष के साथ किसी भी चीज की #तुलना नहीं की जा सकती।
ईश्वर सफलता भी उसे ही सँभालने को देता है जो ईश्वर के दिए गए तनावों को अच्छे से संभाल पाते हैं।
इंतजार मत करो , जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रही है
हो सकता है मेरे लिए काम #आसान हो , लेकिन अगर मैं इसे बड़ी आसानी से कर दूं तो आप इसे उतना नहीं सराहेंगे जितना की तब सराहेंगे जब मैं ये नाटक करूँ की आपकी #मदद करने में मुझे कितना #संघर्ष करना पद रहा है
मानव के क़दम तो कितनी भी दूर तक चल सकते है सीमाओं का निर्माण तो सोच का किया धरा है।
पानी की बूंद जब समुन्दर में होती है तब उसका कोई अस्तित्व नहीं होता
लेकिन जब वो बूँद पत्ते पर होती है तो मोती की तरह चमकती है
आपको भी जीवन में ऐसा मुकाम हासिल करना है जहाँ मोती की तरह चमको
क्योंकि भीड़ में पहचान दब जाती है
जितना अधिक आप #खुद को ठीक करने और प्यार# करने के लिए #संघर्ष कर चुके हैं, उतनी ही #प्रेरणादायक आपकी कहानी दूसरों के लिए होगी जब आप #जीत, जागरूकता और सम्मान से भरे दूसरे #पक्ष से बाहर आ जाएंगे। हार मत मानो। आज आपका #संघर्ष कल आपके ज्ञान का स्रोत है।
सही दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम भी बहुत बड़ा साबित होता है
निरंतर प्रयास और संघर्ष से ही मानव जीवन का विकास होता है।
छाता बारिश” नहीं रोक सकता परन्तु बारिश” में खड़े रहने का हौसला” अवश्य देता है उसी तरह #आत्मविश्वास”सफलता की #गारन्टी” तो नहीं,परन्तु सफलता” के लिए #संघर्ष करने की प्रेरणा”अवश्य देता है.
संघर्ष के बिना सफलता में आनंद कहाँ है बिना तैरे नौका भी किनारा पसंद नहीं करती।
उदास होने के लिए जिंदगी पड़ी है,
सामने देखो मंजिल खड़ी है
सफलता की प्रतिस्पर्धा में उतरने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर लेना आवश्यक है।
आप लोगों को #संघर्ष की ज़रुरत के बारे में बता सकते हैं , लेकिन जब #कमजोरों को ये दिखना शुरू हो जाता है कि वो हकीकत# में एक बदलाव ला सकते हैं तो कुछ भी उनकी #आग नहीं बुझा सकता .
इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता की कितनी मुसीबतें आपको पीछे की तरफ खींच रही है आप को सिर्फ आगे की तरफ बढ़ना है।
जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घडी की तरफ देखो
और जब कोई काम कर रहे हो तो घडी की तरफ मत देखो
मुसीबतों के अन्धकार को केवल संघर्ष का दीप मिटा सकता है।
बिता हुआ कल जा चूका है। आने वाला कल अभी नहीं आया है। हमारे पास बस आज का दिन है। चलो शुरुवात करते हैं।
जब लगने लगे की इस मुसीबत का कोई हल नहीं है तो हल को खोजना बंद करें और अपने मष्तिष्क के पिटारे से अपना हल निकालें।
जो गिरने से डरते हैं,
वो कभी उड़ान नहीं भर सकते
आपका कल तभी बेहतर हो पाएगा जब आप आज संघर्ष करने की हिम्मत दिखा पाएंगे।
जो पेड़ तुफानो में भी खड़े रहते हैं वह फिर हलकी हवाओं से खौफ खाना छोड़ देते हैं।
ख़्वाब ऊँचे हो तो ही सही है छोटे पहाड़ चढ़ने में कोई मज़ा नहीं है।
असफल होना बुरा है
लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है
हर सपना पूरा हो सकता है बस संघर्ष करने का जज़्बा होना चाहिए।
खुदा को भी उस पर भरोसा होता है जिसे खुद पर भरोसा होता है।
क्षमता बढ़ाने का सबसे बेहतर जरिया है संघर्ष।
अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं
संघर्ष इतना कर लीजिए की किसी को सफलता का उदाहरण देते वक़्त आपके पास अपना ही उदाहरण हो।
विफलता से सफलता के बीच की दूरी को संघर्ष कहते हैं।
क़दम चाहे जितने छोटे रखिए पर रोज़ थोड़ा बढ़िए।
Life Struggle Shayari
जितना कड़ा तुम्हारा आज संघर्ष होगा, उतना ही तुम्हारा आने वाला जीवन आसान होगा।
आज नहीं तो कल कामियाब हो ही जाओगे, बस अपना संघर्ष जारी रखना एक दिन तुम भी इस दुनिया में अपना नाम कर पाओगे।
अगर आज हार मानकर बैठ जाओगे तो कैसे तुम अपनी जिंदगी में तरक्की हासिल कर पाओगे।
मुश्किलों से भागो मत उनका सामना करना सीखो, अगर होना चाहते हो तुम भी कामियाब तो अपने इरादे हमेशा पक्के रखो।
तुम्हारी जिंदगी में सभी दुखो का नाश होगा, अगर तुम्हारा संघर्ष सबसे महान होगा।
आज नहीं तो कल जीत मिलना तय हैं अगर तुम्हारे इरादे सबसे नेक है।
संघर्ष का मार्ग कठिन जरूर होता है लेकिन सफल होने के बाद जिंदगी को सबसे आसान भी बना देता है।
जिंदगी में कभी भी लोगो की मत सुनना बस हमेशा अपना ध्यान अपने संघर्ष की तरफ रखना।
याद रखना संघर्ष के मार्ग पर कोई तुम्हारा साथ नहीं निभाएगा, लेकिन जब कामियाब हो जाओगे तो हर व्यक्ति तुम्हारे आगे पीछे घूमेगा।
अगर करना चाहते हो तुम भी अपने सपनो को पूरा तो आज से ही दोस्त बना लेना संघर्ष को तुम अपना।